Wednesday, October 16, 2024
Homeलोक कला-संस्कृतिप्रतिभा!--उत्तराखंड लोक विरासत में ढोल गर्ल 'वर्षा बंडवाल' का ढोल वादन होगा...

प्रतिभा!–उत्तराखंड लोक विरासत में ढोल गर्ल ‘वर्षा बंडवाल’ का ढोल वादन होगा आकर्षण का केंद्र…।

प्रतिभा!–उत्तराखंड लोक विरासत में ढोल गर्ल ‘वर्षा बंडवाल’ का ढोल वादन होगा आकर्षण का केंद्र..।

ग्राउंड जीरो से संजय चौहान!

देहरादून मे 2-3 दिसम्बर को आयोजित हो रहे दो दिवसीय उत्तराखंड लोक विरासत में सीमांत जनपद चमोली के गडोरा (पीपलकोटी) की वर्षा बंडवाल का ढोल वादन, कार्यक्रम में चार चाँद लगायेगा। गौरतलब है कि सीमांत जनपद चमोली के गडोरा (पीपलकोटी) की वर्षा बंडवाल नें ढोल वादन में पुरूषों के एकाधिकार को दरकिनार और पारम्परिक वर्जनाओं को तोड़ कर ढोल वादन करके एक नयी लकीर खींची हैं। ढोल पर वर्षा की अंगुलियों के जादू से निकलने वाले ताल हर किसी को मंत्रमुग्ध कर देते हैं। छोटी सी उम्र में पहाड की इस बेटी नें ढोल बजाकर सबको आश्चर्यचकित कर दिया है। ऐतिहासिक बंड विकास मेले से शुरू हुआ ढोल गर्ल वर्षा बंडवाल का ढोल वादन आज अपनी अलग पहचान बना चुका है। वर्षा की प्रतिभा को विभिन्न मंचो पर सम्मानित भी किया जा चुका है। बकौल वर्षा बंडवाल, ढोल हमारी ढोल दमाऊं हमारी सांस्कृतिक विरासत की पहचान है। इसके बिना हमारे लोकजीवन का कोई भी शुभ कार्य, उत्सव, त्यौहार पूर्ण नहीं हो सकता है। जब पहली बार मैंने ढोल को बजाया तो मेरी अंगुलियां स्वतः ही ढोल पर थिरकने लगी थी। मुझे खुशी है कि मैं अपनी पौराणिक ढोल वादन को पहचान देने की कोशिश कर रही हूँ। मैं चाहती हूं कि ढोल वादन में महिलायें भी आगे आयें और पूरे विश्व में पहाड के ढोल की गूंज सुनाई दे।

ये है उत्तराखण्ड लोक विरासत !

उत्तराखण्ड लोक विरासत कार्यक्रम के संयोजक, लोकसंस्कृतिकर्मी और वरिष्ठ साहित्यकार डाॅक्टर नंद किशोर हटवाल नें बताया की इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य यहां के संकटग्रस्त हस्तशिल्प और लोककलाओं का संरक्षण और संवर्धन करना। लोककलाकारों का सम्मान उन्हें मंच और आर्थिक सहायता प्रदान करना है। यह कार्यक्रम संवर्द्धनात्मक कार्यक्रम है। यहां के लोकसंगीत और शिल्पकलाओं को समर्पित और इनके उन्नयन से जुड़ा है। उत्तराखंड लोक विरासत कार्यक्रम स्थल पर 11 पूर्वाह्न से 9 बजे सायं तक हस्तशिल्प, क्षेत्रीय साहित्य-पुस्तकें, पहाड़ी उत्पाद, भोजन, पकवान पहाड़ी वस्त्र-आभूषणों की प्रदर्शनी और विक्रय आदि भी होगा।

ऐसे होता है इसका आयोजन!

डॉ. के. पी. जोशी, निदेशक चारधाम अस्पताल, नेहरू कॉलोनी, देहरादून द्वारा विगत तीन वर्षों से उत्तराखण्ड लोक विरासत का आयोजन बिना किसी सहायता के निजी प्रयासों और संसाधनो से किया जा रहा है। इसमें गढ़रत्न नरेन्द्र सिंह नेगी और पद्मश्री डॉ. प्रीतम भरतवाण जैसे उत्तराखण्ड के गौरव निस्वार्थ रूप से, बिना एक पैसा लिए न सिर्फ अपनी प्रस्तुति देते हैं बल्कि आयोजन मंडल में सक्रिय रूप से अपनी भूमिका का निर्वहन कर रहे हैं।

लोकरंग।

उत्तराखण्ड लोक विरासत के दोनो दिन यह कार्यक्रम 2 बजे से 5 बजे तक आयोजित होगा। इसके अंन्तर्गत आपको एकदम ठेठ अंदाज में जमीन से जुड़े कलाकारों द्वारा देखने सुनने को मिलेगा- कुमाऊं का छोलिया, गंगनाथ के जागर, राजुला-मालूशाही, न्योली, कुमाऊंनी बैर, भगनौल, छपेली, न्योली, झोड़ा, चांचड़ी। गढ़वाली में बदरीनाथ के जागर, खुदेड़ गीत, बाजूबंद की कम से कम तीन गायन शैलियां सुनने को मिलेंगी, माता, नागराजा और भैरू के जागर, उत्तरकाशी की ढखनौर घाटी का पैसारा, छूड़े, बाजूबंद, तांदी-रासौ, पाण्डव, घोड़ी नृत्य, गढ़वाल की भोटिया जनजाति के पौंणा, बगड्वाल, पाण्डव और मुखौटा नृत्य एवं वाद्यवृंद प्रस्तुति। दिव्यांग कलाकार द्वारा चंद्रबदनी क्षेत्र (गढ़वाल) के जागर एवं पवाड़े, बालकलाकारों और महिलाओं द्वारा ढोल वादन। डिजरीडू वादन, डबल ड्रोन फ्लूट वादन और अन्य बहुत कुछ।

लारा-लत्ता, गैणा-पत्ता।

यह कार्यक्रम भी उत्तराखण्ड लोक विरासत के दोनो दिन होगा 5 से 6 बजे तक। इसके अंतर्गत आपको रं, (धार्चुला), कुमाउनी, रंग्पा,(चमोली), चौंदकोट-सलांण(गढ़वाल), जौनसार और टकनौर घाटी (उत्तरकाशी) के वस्त्र-आभूषणों का प्रदर्शन के साथ परिचय भी देखने-सुनने को मिलेगा।

गीत संध्या।

उत्तराखण्ड लोक विरासत के दोनो दिन शाम 6 से 9 बजे ये कार्यक्रम होगा। इसमें में उत्तराखण्ड के प्रतिष्ठित और स्थापित लोक गायकों के साथ नवोदित और उभरते 16 लोकगायक एक ही मंच से अपनी प्रस्तुति देंगे।

यहां होगा उत्तराखण्ड लोक विरासत 2023 !

उत्तराखण्ड लोक विरासत 2023 का आयोजन 2-3 दिसम्बर, 2023 को सोशियल बलूनी पब्लिक स्कूल, हरिद्वार बाईपास, देहरादून में किया जायेगा। उत्तराखण्ड लोक विरासत 2023 में आप सादर सपरिवार आमंत्रित हैं। एक बार जरूर आयें। प्रवेश निशुल्क है।

Himalayan Discover
Himalayan Discoverhttps://himalayandiscover.com
35 बर्षों से पत्रकारिता के प्रिंट, इलेक्ट्रॉनिक व सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर सामाजिक, आर्थिक, राजनैतिक, धार्मिक, पर्यटन, धर्म-संस्कृति सहित तमाम उन मुद्दों को बेबाकी से उठाना जो विश्व भर में लोक समाज, लोक संस्कृति व आम जनमानस के लिए लाभप्रद हो व हर उस सकारात्मक पहलु की बात करना जो सर्व जन सुखाय: सर्व जन हिताय हो.
RELATED ARTICLES