Friday, October 11, 2024
Homeउत्तराखंडएसटीएफ ने नकली दवा फैक्ट्री का किया भंडाफोड़, एक गिरफ्तार

एसटीएफ ने नकली दवा फैक्ट्री का किया भंडाफोड़, एक गिरफ्तार

50 लाख की नकली दवाइयां व कच्चा माल बरामद

हरिद्वार। एसटीएफ ने नकली दवा कम्पनी का भंडाफोड़ करते हुए एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया। भारी मात्रा में भिन्न-भिन्न कंपनियों की करीब 25 लाख रुपए कीमती नकली एंटीबायोटिक दवाइयां व नकली दवाइयां बनाने में प्रयोग किए जाने वाले 25 लाख रुपए से ज्यादा कीमती कच्चे माल की खेप भी बरामद की गई। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एसटीएफ आयुष अग्रवाल ने बताया कि काफी समय से एसटीएफ की एएनटीएफ टीम द्वारा द्वारा हरिद्वार क्षेत्र में नकली दवाइयां के संबंध में सूचना प्राप्त होने पर गोपनीय तौर पर जानकारी इकट्ठी कर रहे थे।

एसटीएफ को नकली दवाइयां बनाने वाली फैक्ट्री के संबंध में पुख्ता जानकारी मिलने पर एसटीएफ टीम को कार्रवाई के लिए हरिद्वार भेजा गया । एसटीएफ ने जनपद हरिद्वार स्थित ग्राम मतलबपुर में एक घर पर स्थित फैक्ट्री में छापेमारी करते हुए बड़ी संख्या में नकली दवा बनाने वाली मशीनें, नकली रैपर कच्चा माल़ इत्यादि बरामद किए । थाना गंगनहर क्षेत्र से अभियुक्त अमित धीमान पुत्र सुरेश चंद्र निवासी मतलबपुर थाना गंगनहर को नकली दवाओं के साथ लगभग 25 लाख की नकली दवाओं के साथ गिरफतार किया गया।

अभियुक्त ने बताया कि वह यह दवाइयां कोरियर के माध्यम से अलग अलग राज्यों में भेजते हैं। छापे में बरामद नामी कंपनियों की दवा की कीमत 25 लाख से ज्यादा व कच्चे माल की कीमत भी लगभग 25 लाख से ज्यादा है। एस टी एफ द्वारा मौके पर कार्रवाई जारी है साथ ही अन्य व्यक्तियों की भी तलाश की जा रही है जिनके द्वारा इस फैक्ट्री में नकली दवाइयां बनाने में अभियुक्त का सहयोग किया जा रहा था तथा अभियुक्त के अपराधी इतिहास की भी जानकारी की जा रही है।

गिरफ्तार अभियुक्त का नाम पता
1– अमित धीमान पुत्र सुरेश चंद्र निवासी मतलबपुर थाना गंगनहर, हरिद्वार

बरामदगी का विवरण
18 लाख पैक्ड दवाइयां
5 लाख खुली दवाइयां
5 बड़ी मशीन
20 कट्टे कच्चा माल
5 बंडल प्रिंटेड दवाईयों के रैपर

Himalayan Discover
Himalayan Discoverhttps://himalayandiscover.com
35 बर्षों से पत्रकारिता के प्रिंट, इलेक्ट्रॉनिक व सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर सामाजिक, आर्थिक, राजनैतिक, धार्मिक, पर्यटन, धर्म-संस्कृति सहित तमाम उन मुद्दों को बेबाकी से उठाना जो विश्व भर में लोक समाज, लोक संस्कृति व आम जनमानस के लिए लाभप्रद हो व हर उस सकारात्मक पहलु की बात करना जो सर्व जन सुखाय: सर्व जन हिताय हो.
RELATED ARTICLES