Friday, October 11, 2024
HomeUncategorizedवनडे विश्व कप 2023- पांच बार के विश्व चैंपियन ऑस्ट्रेलिया से भिड़ेगा...

वनडे विश्व कप 2023- पांच बार के विश्व चैंपियन ऑस्ट्रेलिया से भिड़ेगा भारत

नई दिल्ली।  कप्तान रोहित शर्मा की भारतीय टीम रविवार को चेन्नई के चेपॉक स्टेडियम में अपने वनडे विश्व कप अभियान की शुरुआत करेगी। उसके सामने पांच बार के विश्व चैंपियन ऑस्ट्रेलिया की चुनौती होगी। भारत की बल्लेबाजी जहां विश्व स्तरीय है तो ऑस्ट्रेलिया का तेज आक्रमण भी कुछ कम नहीं है। चेन्नई की भीषण गर्मी उनके लिए बड़ी चुनौती साबित होगी। दोपहर दो बजे मैच शुरू होगा, जबकि टॉस उससे आधे घंटे पहले यानी दोपहर डेढ़ बजे होगा।

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच विश्व कप शुरू होने से पहले तीन मैचों की वनडे सीरीज खेली गई थी, जिसे टीम इंडिया ने 2-1 से अपने नाम किया था। हालांकि, भारत और ऑस्ट्रेलिया दोनों के लिए शुरुआती दो मैचों में कुछ बड़े खिलाड़ी मौजूद नहीं थे। ये दोनों वनडे भारत ने जीते थे।

तीसरे वनडे में रोहित शर्मा, विराट कोहली और कुलदीप यादव समेत अहम खिलाड़ियों की वापसी हुई थी। साथ ही ऑस्ट्रेलियाई टीम भी अपने पूरे दमखम के साथ खेली थी। उस तीसरे वनडे को ऑस्ट्रेलिया ने आसानी से जीता था। ऐसे में विश्व कप मैच में टीम इंडिया को सावधानी से खेलना होगा। हर दिग्गज क्रिकेटर का मानना है कि विश्व कप जीतने के लिए ऑस्ट्रेलिया को हराना बहुत जरूरी है। कंगारुओं को कभी भी कम नहीं आंका जा सकता।

Himalayan Discover
Himalayan Discoverhttps://himalayandiscover.com
35 बर्षों से पत्रकारिता के प्रिंट, इलेक्ट्रॉनिक व सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर सामाजिक, आर्थिक, राजनैतिक, धार्मिक, पर्यटन, धर्म-संस्कृति सहित तमाम उन मुद्दों को बेबाकी से उठाना जो विश्व भर में लोक समाज, लोक संस्कृति व आम जनमानस के लिए लाभप्रद हो व हर उस सकारात्मक पहलु की बात करना जो सर्व जन सुखाय: सर्व जन हिताय हो.
RELATED ARTICLES