Friday, September 13, 2024
Homeकैसे प्रचलन में आया हिमालयी भू-भाग में बोगठया की ऊन से...

कैसे प्रचलन में आया हिमालयी भू-भाग में बोगठया की ऊन से बना चोड़ा -दौंखा !

कैसे प्रचलन में आया हिमालयी भू-भाग में बोगठया की ऊन से बना चोड़ा -दौंखा !

  • क्यों प्रचलन में है हिमालयी भू-भाग में बोगठया की ऊन का बना चोडा/दौंखा?

(मनोज इष्टवाल)

उत्तराखंड के लगभग पांच जिलों की अगर भौगोलिकता को देखा जाय तो वह मध्य हिमालय से लेकर उच्च हिमालय की बसासत में जीवन-यापन करने वाले घाटियों वादियों के लोग हैं जिनके गांव जून माह में भी गर्मी का अहसास नहीं कर पाते। ऐसे हिमालयी लोग हिम के तम में अपनी ठंडक की कम्पकम्पी छुपाने के लिए ज्यादात्तर हाथ से बुने ऊनी वस्त्रों को धारण करते हैं। ये वस्त्र हर घाटी में अपना नाम बदल देते हैं। रूपिन सूपिन व तमसा यमुना घाटी व भागीरथी घाटी में अर्थात देहरादून व उत्तरकाशी के ऐसे ऊनि वस्त्रों में पशुचारकों या भेड़ पालकों के मध्य बोगठया (ब्वखट्या/बकरा/मैरिनो) की ऊन से बने इस अंग वस्त्र को मूलतः चोडा/च्योडा बोला जाता है जबकि इसी के ऊन से बने अंग वस्त्र को चमोली/रुद्र प्रयाग जिले में दौंखा पौड़ी जिले के कई मध्य हिमालयी क्षेत्रों में त्यूँखापिथौरागढ़बागेश्वर जिले के उच्च क्षेत्रों में इसे खौपि नाम से जाना जाता है। खौपि मूलत: कपडे व ऊन दोनों से बनाई जाती है।

दौंखा बोगठया के बालों से बनता है जो पशुचारकों जिन्हें चमोली व रुद्रप्रयाग जनपद में पाल्सी नाम से व जौनसार, जौनपुर, रवाई, पर्वत व गौमुख क्षेत्र में भेडाल बोला जाता है उनके पहनावे में प्रयुक्त होता है व उसे यहां चोडा बोला जाता है। रुद्रप्रयाग, चमोली जिले में दौंखा व पौड़ी गढ़वाल के राठ क्षेत्र में यही वस्त्र त्यूँखा कहलाता है जिसे भांग के रेशे से बनाया जाता रहा है व इसमें बकरे की ऊन की मिलावट होती है।

केदारनाथ क्षेत्र के पूर्व विधायक मनोज रावत बताते हैं कि वे दौंखा इसलिए धारण करते हैं ताकि हमारी लोक संस्कृति का यह अभिन्न अंग वस्त्र हमारी शान बनी रहे। हमारे पशु पालन व्यवसायियों में मूलतः भेड़ व बकरी पालन व्यवसाय ज्यादा प्रफुल्लित रहा है, जो छ: माह तक हिमालयी बुग्यालों में घर से दूर रहते हैं व ठंड बारिश व बर्फ के लिए यह अंग वस्त्र सबसे अधिक माकूल ही क्योंकि इसमें न बर्फ ठहरती न बारिश और न ठंड का ही असर होता है।

मोढ या मौर शब्द का प्रयोग भले ही अब उत्तराखंड में कम सुनाई देता हो लेकिन ये शब्द मूलतः भैंस पालकों के लिए प्रयुक्त होता रहा है जो गांव से दूर बुग्यालों में अपने भैंस चुगाते हैं व छानियों में ज्यादात्तर जीवन यापन करते हैं, उनका भी दौंखा पहनावे का अंग वस्त्र है। हो न हो जौनसार बावर क्षेत्र का लोकगीत “मामा मौर सिंगा” भी इसी शब्द की उपज हो।

जौनसार बावर के लोक रंगकर्मी नंद लाल भारती बताते हैं कि यह उनकी लोकसंस्कृति की गौरवशाली परंपरा है कि चोडा जैसा ऊनी वस्त्र देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी को जो संस्कृति की धरोहर के रूप में दिया गया था वह उन्होंने बाबा केदार के दरबार में धारण किया। वह कहते हैं कि इस अंग वस्त्र को सिलवाने का सौभाग्य उन्हे प्राप्त हुआ है। यूँ तो सफ़ेद रंग का चोडा भी मोदी जी पहने हैं लेकिन वह हिमाचली समाज में प्रचलन में है। जौनसारी छोडे की अंतिम छोर पर डिज़ाइन नहीं किए जाते जबकि हिमाचली छोड़े में ऐसे डिज़ाइन बनाए जाते हैं।

चोड़ा ऐसा पहला अंग वस्त्र है जिसमें बेल्ट, तनी, काज, बटन कुछ नहीं लगाये जाते। इस ऊनी वस्त्र को भी बकरे की ऊन से ही तैयार किया जाता है। इसकी बुनाई के समय इसकी चौड़ाई 8 इंच व लंबाई लगभग 40 हाथ के आसपास होती है। तैयार किए जाने के बाद इसे लकडी के बने ओखलीनुमा बर्तन में कुँवारपात व पानी के साथ भिगोया जाता है व फिर पैरों से इसकी खूब मंडाई की जाती है ताकि इसके बाल बदन पर न चुभें व मुलायम हो जायें कई जगह इसकी चौड़ाई एक से डेढ़ हाथ भी रखी जाती है लेकिन इसकी चौड़ाई तभी बढ़ाई जाती है जब इसे भेड़ की ऊन के साथ मिश्रित करके बुना जाता है। वरना यह 8 इंच की चौड़ाई लिए रहता है व इसके सूखने के बाद इसकी चौड़ाई की बर्की दो इंच तक सिकुड़ जाती है। जब यह चोड़ा बनाया जाता है तो नीचे की और इसकी चौड़ाई टुकड़ों में काटकर पूरी चौड़ाई तक रखा जाता है लेकिन कंधे तक आते आते इसकी चौड़ाई घटती जाती है जिसे स्थानीय भाषा में लूडी कहते हैं।

कुंवरपात के छिलके के साथ जब इसे लकड़ी की बनी ओखली में पैरों से रौंदा जाता है व फिर इसके दोनों छोरों पर भारी वज़नदार वस्तु रखकर इसे लटकाया जाता तो यह सूखने के बाद अक्सर 32 हाथ रह जाता है। चोड़ा बांधने के लिए एक मंजन तैयार किया जाता है। जिसकी लंबाई लगभग 12 हाथ के आस पास होती है व चौड़ाई 6 इंच के आस पास होती है , जो सूखने के बाद घटकर 4 इंच रह जाती है। मंजन यूँ तो चोड़ा का हिस्सा नहीं है लेकिन इसे हम चोडे के साथ कमरबंद के रूप में इस्तेमाल किया जाता है जिसे जौनसारी भाषा में मंजन कहते हैं। इस से बर्फ गिरते समय या अधिक सर्द मौसम में छोड़े के बीचों-बीच कमर में बांधा जाता है ताकि वस्त्र बदन के पूरे अग्र भाग को ढक ले। इसी मंजन को शब्दार्थ करता एक शब्द अक्सर जौनसारी भाषा में बोला जाता है कि ऊब उजु मंजन भेढ़। मतलब खड़ा उठ हिम्मत दिखा या हिम्मत कर।

दौंखा का ऊन क्योंकि बकरे की ऊन से निर्मित होता है इसलिए इसमें मुलायम होने की कम गुंजाइश होती है। यह शरीर पर धारण वस्त्र के ऊपर पहनने के बादजूद भी चुभन पैदा करता है। पहले- पहल इसे पहनने से असहजता महसूस होती है लेकिन धीरे-धीरे इसे पहने रखना आदत सी हो जाती है। इसका एक वैज्ञानिक तर्क यह भी दिया जाता है कि इस वस्त्र को धारण करने वाले लोगों की त्वचा बेहद मुलायम रहती है व कठोर से कठोर सर्दी में भी त्वचा खुश्क नहीं होती। देहरादून व उत्तरकाशी जिले के मध्य व उच्च हिमालयी भू भाग में जीवन यापन करने वाले लोग कोट या जैकेट के स्थान पर चोडा व पैंट के स्थान पर इसी ऊन का जंगेल पहनते हैं।

पिथौरागढ़ जिले के ब्यास, दारमा, जोहार व चौंदास घाटी के उच्च हिमालयी भू भाग व बागेश्वर जिले के कपकोट पिंडारी क्षेत्र में इसी ऊन से निर्मित वस्त्र को खौपि नाम से पुकारा जाता है। इसे शायद नीति माणा घाटी में भी खौपि नाम से ही पुकारा जाता है। यह वस्त्र भोटिया रं जनजाति के लोगों के प्रचलन में ज्यादा है। यह भी चोडा की तरह दो मीटर से अधिक लंबाई लिए होता है। खौपि लोक पहनावे में अब सफेद खादी वस्त्र से भी निर्मित किया जाता है। दौंखा और खौपि व चोडा में अंतर सिर्फ यह है कि दौंखा आधी बाजू का होता है जबकि खौपि व चोडा पूरी आस्तीन का।

Himalayan Discover
Himalayan Discoverhttps://himalayandiscover.com
35 बर्षों से पत्रकारिता के प्रिंट, इलेक्ट्रॉनिक व सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर सामाजिक, आर्थिक, राजनैतिक, धार्मिक, पर्यटन, धर्म-संस्कृति सहित तमाम उन मुद्दों को बेबाकी से उठाना जो विश्व भर में लोक समाज, लोक संस्कृति व आम जनमानस के लिए लाभप्रद हो व हर उस सकारात्मक पहलु की बात करना जो सर्व जन सुखाय: सर्व जन हिताय हो.
RELATED ARTICLES

ADVERTISEMENT