Friday, December 27, 2024
Homeउत्तराखंडवंदे भारत ट्रेन का किराया शताब्दी एक्सप्रेस की अपेक्षा होगा अधिक, जानिए...

वंदे भारत ट्रेन का किराया शताब्दी एक्सप्रेस की अपेक्षा होगा अधिक, जानिए कितना रहेगा किराया

देहरादून। वंदे भारत ट्रेन का किराया शताब्दी एक्सप्रेस की अपेक्षा थोड़ा अधिक होगा। शताब्दी के किराये से 40 रुपये अधिक देकर आनंद विहार तक का सफर किया जा सकता है। इकोनॉमी क्लास से सफर करने पर देहरादून से हरिद्वार और रुड़की जाने के लिए वंदे भारत में 185 रुपये अधिक खर्च करने होंगे। सहारनपुर के लिए 215, मुजफ्फरनगर के लिए 15, मेरठ जाने के लिए 60 रुपये अधिक देकर वंदे भारत की यात्रा का आनंद लिया जा सकेगा। आनंद विहार तक जाने के लिए भी शताब्दी की अपेक्षा 80 रुपये अधिक चुकाने होंगे।

वहीं, चेयरकार से सफर करने पर देहरादून से हरिद्वार जाने में 140, रुड़की के लिए 145, सहारनपुर के लिए 155 रुपये अधिक अदा करने होंगे। मुजफ्फरनगर जाने के लिए दोनों ट्रेनों में समान किराया देना होगा। वहीं, मेरठ के लिए 30 रुपये, जबकि मात्र 40 रुपये अधिक देकर देहरादून से आनंद विहार तक का सफर वंदे भारत से किया जा सकेगा।

स्टेशन दूरी (किमी) इकनोमिक क्लास कुर्सी यान
देहरादून से हरिद्वार 52 955 540
देहरादून से सहारनपुर 128 1090 600
देहरादून से मुजफ्फरनगर 186 1300 705
देहरादून से मेरठ 242 1495 805
देहरादून से रुड़की 93 980 550
देहरादून से आनंद विहार टर्मिनल 302 1695 900
आनंद विहार टर्मिनल से देहरादून 302 1890 1065

प्रत्येक यात्री को कैटरिंग की सुविधा आवश्यक रूप से दी जाएगी। देहरादून से आनंद विहार जाने वाली ट्रेन संख्या 22458 में सुबह के समय चाय और नाश्ता दिया जाएगा। जबकि, शाम के समय आनंद विहार से देहरादून आने वाली ट्रेन संख्या 22457 में चाय और रात्रि का भोजन दिया जाएगा। सुबह के किराये की अपेक्षा शाम का इकनोमिक क्लास का किराया 195 और कुर्सी यान का किराया 165 रुपये अधिक रहेगा।

Himalayan Discover
Himalayan Discoverhttps://himalayandiscover.com
35 बर्षों से पत्रकारिता के प्रिंट, इलेक्ट्रॉनिक व सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर सामाजिक, आर्थिक, राजनैतिक, धार्मिक, पर्यटन, धर्म-संस्कृति सहित तमाम उन मुद्दों को बेबाकी से उठाना जो विश्व भर में लोक समाज, लोक संस्कृति व आम जनमानस के लिए लाभप्रद हो व हर उस सकारात्मक पहलु की बात करना जो सर्व जन सुखाय: सर्व जन हिताय हो.
RELATED ARTICLES