Sunday, October 6, 2024
HomeUncategorizedदर्दनाक हादसा- तालाब में डूबने से तीन सगे भाइयों की मौत, गांव...

दर्दनाक हादसा- तालाब में डूबने से तीन सगे भाइयों की मौत, गांव में पसरा मातम

ग्वालियर। मध्य प्रदेश के ग्वालियर से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। जहां तालाब में नहाने गए तीन सगे भाइयों की मौत हो गई। इस दर्दनाक हादसे से परिवार सहित पूरे क्षेत्र में मातम पसरा हुआ है। यह पूरी घटना जिले के भितरवार के करहिया थाना क्षेत्र की है। जानकारी के मुताबिक, करहिया गांव के रहने वाले तीन सगे भाई बहन गोलेश्वर मंदिर के पास बन रहे तालाब में नहाने गए थे। इस दौरान गहरे पानी में चले जाने से डूब गए। घटना में तीनों मासूम भाइयों की मौत हो गई।

बताया जा रहा है कि ग्राम पंचायत तालाब का निर्माण करा रही थी। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची। मृतकों के शवों को तालाब से बाहर निकालकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। इस दर्दनाक हादसे से पूरे गांव में मातम पसर गया। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। फिलहाल भितरवार थाना पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।

Himalayan Discover
Himalayan Discoverhttps://himalayandiscover.com
35 बर्षों से पत्रकारिता के प्रिंट, इलेक्ट्रॉनिक व सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर सामाजिक, आर्थिक, राजनैतिक, धार्मिक, पर्यटन, धर्म-संस्कृति सहित तमाम उन मुद्दों को बेबाकी से उठाना जो विश्व भर में लोक समाज, लोक संस्कृति व आम जनमानस के लिए लाभप्रद हो व हर उस सकारात्मक पहलु की बात करना जो सर्व जन सुखाय: सर्व जन हिताय हो.
RELATED ARTICLES