देहरादून (हि. डिस्कवर)
उत्तराखंड के 13 जनपदों से नेहरू युवा केंद्र संगठन द्वारा आयोजित राज्य स्तरीय युवा उत्सव में विभिन्न जिलों से आए युवाओं ने विभिन्न प्रतियोगिताओ में हिस्सा लिया है। DIT विश्वविद्यालय में आयोजित दो दिनों तक चले इस उत्सव में भाषण, कविता, चित्रकला, मोबाइल फोटोग्राफी, सांस्कृतिक कार्यक्रम जैसे लोक नृत्य आदि प्रतियोगिताओं में युवाओं ने जोश खरोश से हिस्सा लिया और प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त कर नगद तथा अन्य पुरस्कार अपने हिस्से किया। राज्य स्तरीय सांस्कृतिक प्रतियोगिता में पौड़ी गढ़वाल जिले की टीम प्रथम रहें। नेहरू युवा केंद्र पौड़ी के युवाओं द्वारा अपनी प्रतिभा का लोहा मनाते हुए प्रथम स्थान प्राप्त किया है।
नेहरू युवा केंद्र पौड़ी गढ़वाल की यह टीम अब राष्ट्रीय युवा महोत्सव में उत्तराखंड राज्य का प्रतिनिधितव करेगी। वहीं राज्य स्तरीय चित्रकला प्रतियोगिता में हरिद्वार जिले की कुमारी सिमरन प्रथम रहें। राज्य स्तरीय भाषण प्रतियोगिता में पिथौरागढ़ जिले की कुमारी जागृति अधिकारी प्रथम रहें। राज्य स्तरीय कविता लेखन प्रतियोगिता में रुद्रप्रयाग जिले की कुमारी प्राची प्रथम रहें। राज्य स्तरीय मोबाइल फोटोग्राफी प्रतियोगिता में उत्तरकाशी जिले की अंकित ममगाई प्रथम रही ।
राजधानी देहरादून के DIT कॉलेज में आयोजित दो दिवसीय इस प्रतियोगिता में नेहरू युवा केंद्र द्वारा प्रदेश भर से बुलाई गई युवा टीमों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति भी दी गई। इस अवसर पर चमोली की सांस्कृतिक टीम ने जीतू बगड़वाल नृत्यनाटिका, देहरादून ने गढ़वाली गीतों पर आधारित रमछौल, हरिद्वार ने पांच प्रण जो अमृतकाल हेतु प्रधानमंत्री ने दिए है लेकिन नृत्य नाटिका तथा नैनीताल ने नंदा राजजात, पौड़ी की टीम ने राज्यगीत प्रस्तुत कर बहुत ही लुभावनी प्रस्तुति दी है, जबकि पिथौरागढ़ की टीम ने छपेली, चंपावत की टीम ने नंदा राजजात , उधमसिहनगर ने छट पूजा, रुद्रप्रयाग की टीम ने पांडव नृत्य प्रस्तुत कर दर्शको को भावविभोर कर दिया।
राज्य स्तरीय इस प्रतियोगिता में भाषण में पिथौरागढ़, चित्रकला में उत्तरकाशी, कविता में रुद्रप्रयाग, मोबाइल फोटो ग्राफी में उत्तरकाशी और सांस्कृतिक प्रतियोगिता में पौड़ी ने बाजी मारी है।
नेहरू युवा केंद्र संगठन के राज्य निदेशक रचित्र त्यागी ने बताया कि जो प्रतिभागी प्रथम स्थान पर रहे हैं, वे अब राष्ट्रीय स्तर पर राज्य का प्रतिनिधित्व करेंगे। कार्यक्रम में पहुंचे बतौर मुख्य अथिति कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने सभी युवाओं में जोश भरा है। उन्होंने कहा कि प्रतियोगिता में हिस्सा लेना ही महत्वपूर्ण है।
नेहरू युवा केंद्र के राज्य निदेशक रुचित्र त्यागी ने सभी अथितियों के सामने कार्यक्रम की रूप रेखा रखी एवं बताया कि सभी प्रतिभागी अपने जिले में जीत कर राज्य स्तर तक पहुचे है। और जो राज्य स्तर पर जीतेंगे वो राष्ट्रीय स्तर पर जाएंगे। यह मंच सभी युवाओ का है और उन्हें इनका इस्तेमाल कर आगे बढ़ना और देश को भी बढ़ाना है।
कबीना मंत्री गणेश जोशी ने युवाओं को संबोधित करते हुए कहा कि सभी युवा को पंच प्रण अपनाकर देश के विकास में अपना भरपूर योगदान दे। देश में युवा स्वछता को अपनाएं । उन्होंने कहा कि आगामी गांधी जयंती के लिए सभी युवा संकल्प लेंगे कि हम माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की पहल पर खादी वस्त्रों को अपनाएंगे ।
नेहरू युवा केंद्र के कार्यक्रम का समापन डी0आई0टी0 यूनिवर्सिटी के कुलपति प्रो0 जी रघुरामा ने किया । उन्ही ने सभी विजेता प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया। एवं उन्हें राष्ट्रीय स्तर में पहुचने के लिए शुभकामनाएं दी गयी।इसके साथ ही कार्यक्रम में विभिन विभागों की स्टाल लगाई गई ताकि भारत सरकार एवं राज्य सरकार की सभी कल्याणकारी जानकारी युवाओ को मिल सकें।
इस अवसर पर DIT विश्वविद्यालय के कुलपति रघुरामा ने सभी प्रतियोगियों को सफलता की शुभकामनाएं दी है। कार्यक्रम में चंद्रयान क्विज भी करवाई गई। कार्यक्रम में डीन डी0आइ0टी0 मआशा डा0नवीन सिंघल, जिला युवा अधिकारी पौड़ी गढ़वाल शैलेश भट्ट ,जिला युवा अधिकारी रुद्रप्रयाग राहुल डबराल, जिला युवा अधिकारी पिथौरागढ़ योगेश कुमार आदि मौजूद रहे। वहीं नेहरू युवा केंद्र द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम के निर्णायक मंडल में डा० योगेश धस्माना, भाषाविद वीना बेंजवाल, पीआईबी देहरादून रीजन के मीडिया कम्युनिकेशन अधिकारी अनिल दत्त शर्मा, साहित्यकार डा० मुनीराम सकलानी, साहित्यकार सत्या नंद बडोनी, पत्रकार प्रेम पंचोली, उद्घोषिका व कवि भारती आनंद अनंता, डा० नवीन सिंघल आदि अन्य लोगों ने राज्य स्तरीय इस प्रतियोगिता महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। इधर DIT विश्वविद्यालय के छात्रों ने भी राज्य युवा महोत्सव की सफलता के लिए कड़ी मेहनत की है। कार्यक्रम का सफल संचालन प्रसिद्ध उद्घोषक योगम्बर पोली ने किया है।