Monday, September 15, 2025
HomeUncategorizedगौतम लाहिड़ी पैनल ने पीसीआई चुनावों में सभी पदों पर जीत हासिल...

गौतम लाहिड़ी पैनल ने पीसीआई चुनावों में सभी पदों पर जीत हासिल की।

नई दिल्ली (हि. डिस्कवर)

प्रेस क्लब ऑफ इंडिया के चुनावों के नतीजे 24 सितंबर को घोषित किए गए, जिसमें गौतम लाहिड़ी के पैनल ने सचमुच सभी पदों पर जीत हासिल की। अनुभवी पत्रकार जो पहले भी दो बार पीसीआई के अध्यक्ष रह चुके हैं, गौतम लाहिड़ी ने इस बार भी जीत हासिल की है, उन्होंने 861 वोट हासिल कर अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी प्रशांत टंडन को 594 वोटों के अंतर से हराया है। एनडीटीवी के मनोरंजन भारती सबसे अधिक 971 वोट हासिल कर अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी को 768 वोटों के अंतर से हराकर उपाध्यक्ष चुने गए।

इसी पैनल के नीरज ठाकुर ने 812 वोट हासिल कर अपने प्रतिद्वंदी को 529 वोटों के अंतर से हराया। संयुक्त सचिव पद पर “द वायर” के महताब आलम ने 704 वोट हासिल कर अपने निकटतम प्रतिद्वंदी को 377 वोटों के अंतर से हराया। न्यूज नेशन के मोहित दुबे 692 वोट पाकर अपने प्रतिद्वंद्वी को 483 वोटों के अंतर से हराकर पीसीआई कोषाध्यक्ष बने। लाहिड़ी पैनल ने सभी 16 प्रबंध समिति सीटों पर भी अपने विरोधियों को हराकर जीत हासिल की। हालाँकि, इस बार 16 प्रबंधन समिति पदों के लिए कुल 22 प्रतियोगी थे। प्रेस क्लब ऑफ इंडिया की प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार पीसीआई की 16 प्रबंध समिति पदों के लिए जीतने वालों में अनीश सिंह, अशरफ अली, आशीष गुप्ता, जतिन गांधी, मानवेंद्र वशिष्ठ, मयंक सिंह, मेघना धूलिया, अब्दुल बारी मसूद, एनआर मोहंती, प्रज्ञा सिंह हैं। , रवीन्द्र कुमार, शंकर कुमार आनंद, सुनील नेगी, सुरभि कांगा, तेलाप्रोलु ​​श्रीनिवास राव, विनीता ठाकुर। प्रबंध समिति के सदस्यों में जतिन गांधी को सबसे अधिक 858 वोट मिले, उनके बाद मेघना धूलिया को 838 वोट मिले। प्रज्ञा सिंह 821 वोट पाकर तीसरे स्थान पर रहीं जबकि सुनील नेगी को 814 वोट मिले। कुल वोट 1155 पड़े। पीसीआई चुनाव के नतीजों की घोषणा मुख्य चुनाव आयुक्त एमएमसी शर्मा ने अपनी टीम और सभी विजयी और पराजित उम्मीदवारों की उपस्थिति में की, साथ ही निवर्तमान महासचिव विनय कुमार ने पिछला कार्यकाल और इस चुनाव के दौरान मिले सहयोग और समर्थन के लिए सभी को धन्यवाद दिया।

 

Himalayan Discover
Himalayan Discoverhttps://himalayandiscover.com
35 बर्षों से पत्रकारिता के प्रिंट, इलेक्ट्रॉनिक व सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर सामाजिक, आर्थिक, राजनैतिक, धार्मिक, पर्यटन, धर्म-संस्कृति सहित तमाम उन मुद्दों को बेबाकी से उठाना जो विश्व भर में लोक समाज, लोक संस्कृति व आम जनमानस के लिए लाभप्रद हो व हर उस सकारात्मक पहलु की बात करना जो सर्व जन सुखाय: सर्व जन हिताय हो.
RELATED ARTICLES