Sunday, December 22, 2024
HomeUncategorizedउत्तर भारत में और गिरेगा तापमान, तेज बारिश और तूफान के साथ...

उत्तर भारत में और गिरेगा तापमान, तेज बारिश और तूफान के साथ बदलेगा दिल्ली-एनसीआर का मौसम

नई दिल्ली। दिल्ली और एनसीआर के लोगों को सप्ताह के पहले दिन भी मौसम के बदले मिजाज से राहत मिलती दिख नहीं रही है। मौसम विभाग के ताजा अपडेट के मुताबकि, राजधानी दिल्ली और आसपास के इलाकों में अगले दो घंटे में आंधी-तूफान के साथ कहीं हल्की तो कहीं तेज बारिश होगी। बारिश का यह दौर सोमवार को पूरे दिन जारी रहने का अनुमान है। साथ ही इस कड़ाके की ठंड का दौर एक बार फिर लौट सकता है।

मौसम विभाग ने एक दिन पहले ही पश्चिमी विक्षोभ की वजह से बारिश का अलर्ट जारी किया था। इस अलर्ट में बताया गया था कि मंगलवार तक बारिश का सिलसिला जारी रहेगा। अब सोमवार सुबह मौसम विभाग की तरफ से एक लेटेस्ट अलर्ट जारी किया गया है। इसमें कहा गया है कि अगले कुछ घंटों में दिल्ली और एनसीआर से जुड़े इलाकों में आंधी-तूफान के साथ बारिश हो सकती है।

मौसम विभाग का यह अलर्ट लोनी देहात, हिंडन वायुसेना स्टेशन, गाजियाबाद, इंदिरापुरम, छपरौला, नोएडा, दादरी, ग्रेटर नोएडा, गुरुग्राम, फरीदाबाद, मानेसर, बल्लभगढ़। कुरुक्षेत्र, करनाल, जींद, पानीपत, सोनीपत, रोहतक, भिवानी, चरखी दादरी, झज्जर, फरुखनगर, कोसली, महेंद्रगढ़, सोहाना, रेवाड़ी, पलवल, नूंह, होडल (हरियाणा) गंगोह, देवबंद, शामली, मुजफ्फरनगर, कांधला, खतौली, सकोटी टांडा, हस्तिनापुर, बड़ौत, दौराला, बागपत, मेरठ, मोदीनगर, हापुड़, गुलाटी, बुलंदशहर, खुर्जा, जट्टारी, खैर, नंदगांव, बरसाना (यूपी) भिवाड़ी, तिजारा, खैरथल, कोटपूतली अगले 2 घंटे के दौरान अलवर, नगर, लक्ष्मणगढ़ (राजस्थान) के लिए जारी किया गया है।

आईएमडी का कहना है कि उत्तर भारत में मौसम में बदलाव का यह दौर अभी जारी रहेगा। बारिश की वजह से तापमान में गिरावट दर्ज होगी। इस वजह से ठंड एक बार फिर लौट सकती है।

Himalayan Discover
Himalayan Discoverhttps://himalayandiscover.com
35 बर्षों से पत्रकारिता के प्रिंट, इलेक्ट्रॉनिक व सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर सामाजिक, आर्थिक, राजनैतिक, धार्मिक, पर्यटन, धर्म-संस्कृति सहित तमाम उन मुद्दों को बेबाकी से उठाना जो विश्व भर में लोक समाज, लोक संस्कृति व आम जनमानस के लिए लाभप्रद हो व हर उस सकारात्मक पहलु की बात करना जो सर्व जन सुखाय: सर्व जन हिताय हो.
RELATED ARTICLES