Saturday, March 15, 2025
HomeUncategorizedउर्वशी रौतेला ने फिल्म में तीन मिनट के गाने के लिए 2...

उर्वशी रौतेला ने फिल्म में तीन मिनट के गाने के लिए 2 करोड़ रुपये

सुपरस्टार चिरंजीवी की फिल्म वाल्टर वीरैया 13 जनवरी, 2023 को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। इस फिल्म में उर्वशी रौतेला ने आइटम सॉन्ग बॉस पार्टी के लिए मोटी रकम चार्ज की है। रिपोर्ट के मुताबिक, अभिनेत्री ने 3 मिनट के इस गाने के लिए 2 करोड़ रुपये चार्ज किए थे। उर्वशी का भारी फीस लेना लोगों के बीच चर्चा का विषय बन गया है, क्योंकि फिल्म में खलनायक की भूमिका निभाने वाले प्रकाश राज ने कुल 1.5 करोड़ रुपये लिए।

एक रिपोर्ट का दावा है कि उर्वशी और चिरंजीवी के गाने बॉस पार्टी की कीमत 30 करोड़ रुपये थी। इस गाने को देवी श्री प्रसाद ने कंपोज किया है, जबकि इसे नकाश, अजीज, डीएसपी और हरिप्रिया ने गाया है। वहीं फिल्म की लीड अभिनेत्री श्रुति हासन को रॉ एजेंट की भूमिका निभाने के लिए 2.5 करोड़ रुपये मिले हैं। वर्कफ्रंट की बात करें तो उर्वशी जल्द इंस्पेक्टर अविनाश में रणदीप हुड्डा के साथ नजर आएंगी।

Himalayan Discover
Himalayan Discoverhttps://himalayandiscover.com
35 बर्षों से पत्रकारिता के प्रिंट, इलेक्ट्रॉनिक व सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर सामाजिक, आर्थिक, राजनैतिक, धार्मिक, पर्यटन, धर्म-संस्कृति सहित तमाम उन मुद्दों को बेबाकी से उठाना जो विश्व भर में लोक समाज, लोक संस्कृति व आम जनमानस के लिए लाभप्रद हो व हर उस सकारात्मक पहलु की बात करना जो सर्व जन सुखाय: सर्व जन हिताय हो.
RELATED ARTICLES