Tuesday, January 20, 2026
Homeउत्तराखंडप्रदेश के लोक निर्माण मंत्री सतपाल महाराज ने केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री...

प्रदेश के लोक निर्माण मंत्री सतपाल महाराज ने केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी से की शिष्टाचार भेंट

केंद्रीय मंत्री से सड़कों के लिए सीआरआईएफ से की बजट की मांग

देहरादून/नई दिल्ली। प्रदेश के लोक निर्माण मंत्री सतपाल महाराज ने केन्द्रीय सड़क अवसंरचना निधि (CRIF) के अंतर्गत उत्तराखण्ड राज्य के विभिन्न मोटर मार्गों के नवीनीकरण, सुधारीकरण, डामरीकरण के कार्यों को लेकर केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग, जहाजरानी मंत्री नितिन जयराम गडकरी से मुलाकात की।

प्रदेश के लोक निर्माण मंत्री सतपाल महाराज ने केन्द्रीय सड़क अवसंरचना निधि (CRIF) के अंतर्गत उत्तराखण्ड राज्य के विभिन्न मोटर मार्गों के नवीनीकरण, सुधारीकरण, डामरीकरण के कार्यों को लेकर बुद्धवार को केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग, जहाजरानी मंत्री नितिन जयराम गडकरी से उनके नई दिल्ली स्थित कार्यालय पर मुलाकात की।

महाराज ने केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी से चर्चा करते हुए जोशीमठ में माणा-बद्रीनाथ मार्ग नेशनल हाईवे-58 के धसने की जानकरी देते हुए उन्हे अवगत कराया कि उत्तराखण्ड राज्य के विभिन्न मोटर मार्गों की स्थिति अत्यंत जर्जर है जिसके दृष्टिगत आम जन को आवागमन हेतु भारी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। इसलिए नवीनीकरण, सुधारीकरण, डामरीकरण के कार्यों के लिए केन्द्रीय सड़क अवसंरचना निधि (CRIF) से अति शीघ्र प्रदेश को बजट उपलब्ध करवाया जाए। केंद्रीय मंत्री ने उन्हे भरोसा दिलाया कि शीघ्र इस पर कार्रवाई की जाए।

Himalayan Discover
Himalayan Discoverhttps://himalayandiscover.com
35 बर्षों से पत्रकारिता के प्रिंट, इलेक्ट्रॉनिक व सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर सामाजिक, आर्थिक, राजनैतिक, धार्मिक, पर्यटन, धर्म-संस्कृति सहित तमाम उन मुद्दों को बेबाकी से उठाना जो विश्व भर में लोक समाज, लोक संस्कृति व आम जनमानस के लिए लाभप्रद हो व हर उस सकारात्मक पहलु की बात करना जो सर्व जन सुखाय: सर्व जन हिताय हो.
RELATED ARTICLES