Saturday, March 15, 2025
HomeUncategorizedपाकिस्तान में फ्री राशन को लेकर फिर मची भगदड़, 3 बच्चों समेत...

पाकिस्तान में फ्री राशन को लेकर फिर मची भगदड़, 3 बच्चों समेत 12 की मौत

कराची। पाकिस्तान के कराची में फ्री का राशन लेने को लेकर एक बार फिर भगदड़ की खबर सामने आई है। अभी तक की जानकारी के मुताबिक भगदड़ में 12 लोगों की मौत हो गई है जबकि कई लोग घायल हो गए हैं। घटना कराची के नौरस चौराहे में मौजूद कारखाने की बताई जा रही है।

पाकिस्तान में गेहूं का आटा अपने रेकॉर्ड दाम पर है। आम गरीब जनता की पहुंच से ये बाहर हो चुका है। फिर भी रमजान के महीने में कोई भूखा न रहे, इसके लिए कई संस्थाएं मुफ्त राशन बांटने का काम कर रही हैं। कराची में शुक्रवार को भी राशन बांटा जा रहा था, जहां बड़ी संख्या में लोग इक_ा हो गए। आटे की बोरियां कम थी वहीं उसे लेने वाले बड़ी संख्या में थे। हर व्यक्ति अपने लिए एक बोरी चाहता था, जिसके कारण भगदड़ मच गई। इस भगदड़ में महिलाएं और बच्चे जमीन पर गिर गए। लोग बिना देखे इनके ऊपर से गुजरते रहे, जिस वजह से 3 बच्चे और 8 महिलाओं की मौत हुई है।

पाकिस्तान में लगातार आर्थिक संकट बढ़ता जा रहा है। महंगाई अब सच में पाकिस्तानी जनता को मारने लगी है। रमजान के महीने में पाकिस्तानी जनता को खाने के लिए संघर्ष करना पड़ रहा है। पाकिस्तान के लोगों के लिए अब उनके परिवार का पेट भरना ही सबसे बड़ी चुनौती है। महंगाई अब इस कदर बढ़ गई है कि बड़ी संख्या में लोगों को दान पर निर्भर होना पड़ रहा है। मुफ्त राशन बंटने की खबर जंगल में आग की तरह फैलती है और देखते ही देखते भीड़ लग जाती है।

Himalayan Discover
Himalayan Discoverhttps://himalayandiscover.com
35 बर्षों से पत्रकारिता के प्रिंट, इलेक्ट्रॉनिक व सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर सामाजिक, आर्थिक, राजनैतिक, धार्मिक, पर्यटन, धर्म-संस्कृति सहित तमाम उन मुद्दों को बेबाकी से उठाना जो विश्व भर में लोक समाज, लोक संस्कृति व आम जनमानस के लिए लाभप्रद हो व हर उस सकारात्मक पहलु की बात करना जो सर्व जन सुखाय: सर्व जन हिताय हो.
RELATED ARTICLES