Saturday, March 15, 2025
HomeUncategorizedमौसम के इस बदले मिजाज से बीमारियों की चपेट में आ रहे...

मौसम के इस बदले मिजाज से बीमारियों की चपेट में आ रहे लोग, जरा सी लापरवाही भी पड़ सकती है भारी, जानिए इनसे बचने का तरीका

रुड़की। मौसम का मिजाज बार-बार बदल रहा है। जिस वजह से तापमान में काफी उतार-चढ़ाव आ रहा है। ऐसे मौसम में की गई थोड़ी सी भी लापरवाही लोगों को मौसमी बीमारियों की चपेट में ले रही हैं। वहीं, डाक्टरों की सलाह है कि इस मौसम में सही खान-पान, साफ-सफाई और पहनावे का ध्यान रखकर इन बीमारियों से बचा जा सकता है। मार्च के बाद अप्रैल की शुरुआत में भी मौसम रंग बदल रहा है। दिनभर धूप-छांव का खेल चलने के साथ ही वर्षा भी हो रही है। ऐसे में वर्षा होने पर जब मौसम में हल्की ठंडक घुल रही है तो कई लोग गर्म कपड़े पहन रहे हैं तो वहीं धूप खिलने पर शर्ट में नजर आ रहे हैं। आलम यह है कि मौसम में हो रहे इस बदलाव से एक ही दिन में शहर का दिन का तापमान नौ डिग्री से अधिक तक लुढ़क रहा है। ऐसे में स्वास्थ्य को लेकर लोगों की ओर से की गई थोड़ी सी लापरवाही उन्हें बीमार कर रही है।

पिछले कुछ दिन से सरकारी से लेकर निजी अस्पतालों में सर्दी, खांसी, बुखार, गले में खरास, श्वास सहित अन्य मौसमी बीमारियों से पीड़ित मरीज उपचार के लिए अधिक पहुंच रहे हैं। सिविल अस्पताल के डाक्टर नितिश कुमार के अनुसार मौसम में बार-बार परिवर्तन होने से तापमान कम-ज्यादा हो रहा है। वहीं, कई लोग खान-पान व पहनावे को लेकर लापरवाही कर रहे हैं। जिस कारण लोग जुकाम, खांसी, वायरल, गले में दर्द, सांस लेने में तकलीफ आदि की शिकायत लेकर आ रहे हैं। उनके अनुसार इस समय लोगों को मौसम में हो रहे बदलाव के अनुसार ही अपने खान-पान एवं पहनावे का ध्यान रखना चाहिए। इस मौसम में ठंडी चीजों के सेवन से बचें। घर का ताजा खाना खाएं। साथ ही बदलते मौसम के अनुसार ही पहनावे का ख्याल रखे।

मौसमी बीमारियों से बचने के लिए आवश्यक है कि लोग गर्म पानी पिएं, दमा के मरीज धूल, धुंआ से दूर रहें, घरों से बाहर जाते समय मास्क का प्रयोग करें, बच्चों और बुजुर्गों को सुबह-शाम के साथ ही दिन में भी गर्म कपड़े पहनाएं, किसी भी बुखार, खांसी से ग्रस्त मरीज के संपर्क में अन्य लोग न आएं, खांसते व छींकते समय मुंह पर रुमाल अवश्य रखें। विशेषज्ञ चिकित्सक से दवाई लें, जिससे कि वायरल चार से पांच दिनों में ठीक हो सके।

Himalayan Discover
Himalayan Discoverhttps://himalayandiscover.com
35 बर्षों से पत्रकारिता के प्रिंट, इलेक्ट्रॉनिक व सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर सामाजिक, आर्थिक, राजनैतिक, धार्मिक, पर्यटन, धर्म-संस्कृति सहित तमाम उन मुद्दों को बेबाकी से उठाना जो विश्व भर में लोक समाज, लोक संस्कृति व आम जनमानस के लिए लाभप्रद हो व हर उस सकारात्मक पहलु की बात करना जो सर्व जन सुखाय: सर्व जन हिताय हो.
RELATED ARTICLES