Friday, December 27, 2024
Homeउत्तराखंडशर्मनाक: चलती कार में मां के सामने छह साल की बेटी के...

शर्मनाक: चलती कार में मां के सामने छह साल की बेटी के साथ गैंगरेप

रुड़की। उत्तराखंड के रुड़की में चलती कार में मां के सामने छह साल की बेटी के साथ कार सवारों ने गैंगरेप किया। घटना के बाद मां और बेटी को कार सवार गंगनहर पटरी के पास छोड़कर फरार हो गए। महिला ने किसी तरह कोतवाली पहुंचकर मामले की जानकारी पुलिस को दी। पुलिस ने मासूम को उपचार के लिए सिविल अस्पताल भेजा। रात भर पुलिस ने कार सवारों की तलाश को कांबिंग की। लेकिन कार सवारों का कहीं कुछ पता नहीं चल पाया। तहरीर के आधार पर पुलिस ने अज्ञात कार सवारों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। मंगलौर सीओ ने भी शनिवार को कलियर थाने पहुंचकर संदिग्धों से पूछताछ की है।

शुक्रवार देर रात कलियर क्षेत्र निवासी महिला अपनी छह साल की बेटी के साथ रुड़की की ओर आ रही थी।  रात के समय कोई साधन न मिलने पर महिला ने एक कार को हाथ देकर रुकने का इशारा किया। कार थोड़ी आगे चलकर रुकी और मां-बेटी को कार में लिफ्ट देने के लिए बैठा लिया। बताया जा रहा है कि कार सवारों ने रास्ते में मां को डरा कर मासूम के साथ गैंगरेप किया। घटना को अंजाम देने के बाद कार सवार मां और बेटी को गंगनहर पटरी के पास छोड़कर फरार हो गए। लहूलुहान हालत में महिला अपनी बेटी को किसी तरह कोतवाली लेकर पहुंची। पुलिस ने मासूम को उपचार के लिए सिविल अस्पताल भेजा। पुलिस ने घटना के बाद कार सवारों की तलाश को कांबिंग की। लेकिन कार सवारों का कहीं कुछ पता नहीं चल पाया। एसपी देहात प्रमेंद्र सिंह डोबाल ने बताया कि तहरीर के आधार पर अज्ञात कार सवारों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।

Himalayan Discover
Himalayan Discoverhttps://himalayandiscover.com
35 बर्षों से पत्रकारिता के प्रिंट, इलेक्ट्रॉनिक व सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर सामाजिक, आर्थिक, राजनैतिक, धार्मिक, पर्यटन, धर्म-संस्कृति सहित तमाम उन मुद्दों को बेबाकी से उठाना जो विश्व भर में लोक समाज, लोक संस्कृति व आम जनमानस के लिए लाभप्रद हो व हर उस सकारात्मक पहलु की बात करना जो सर्व जन सुखाय: सर्व जन हिताय हो.
RELATED ARTICLES