Friday, November 22, 2024
Homeउत्तराखंडपीएमओ के प्रधान सचिव ने गबर सिंह से पूछा, आप सभी लोगों...

पीएमओ के प्रधान सचिव ने गबर सिंह से पूछा, आप सभी लोगों को खाना ठीक मिल रहा

पीएमओ के प्रधान सचिव पीके मिश्रा व गृह सचिव भल्ला पहुंचे सिलक्यारा

देखें वीडियो, प्रधान सचिव की बातचीत

सिलक्यारा टनल में 15 दिन से फंसे हैं 41 मजदूर

नवयुग इंजीनियरिंग कम्पनी पर मुकदमा दर्ज हो – कांग्रेस

सिलक्यारा। बीते 12 नवंबर दीवाली के दिन से सुरंग में फंसे 41 मजदूरों की सुध लेने प्रधानमंत्री के प्रधान सचिव पी के मिश्रा और गृह सचिव भल्ला सिलक्यारा पहुंचे। मिश्रा ने गबर सिंह से बातचीत में कहा कि सभी को निकालने की पूरी कोशिश की जा रही है। उन्होंने पूछा कि आप सब लोगों को खाना ठीक मिल रहा…तबियत आदि की कोई समस्या तो नहीं…आप लोग ठीक हैं..सब लोग एक ही जगह पर हैं या अलग-अलग…पूरे टनल में लाइट है…दूसरी तरफ से बात कर रहे श्रमिक ने अपनी समस्या शेयर की।

पीकमिश्रा ने कहा कि सभी आप लोगों को जितना जल्दी हो सके बाहर निकालने की कोशिश कर रहे हैं। प्रधानमंत्री के प्रधान सचिव पी के मिश्रा ने बचाव अभियान का अपडेट लेने के अलावा मजदूरों के परिजनों से भी बात की। गौरतलब है कि आगर मशीन के खराब होने के बाद एक्सपर्ट की टीम ने वर्टिकल ड्रिलिंग के अलावा बड़कोट की दिशा से भी रास्ता बनाना शुरू किया है। यही नहीं,मैनुअल खुदाई को भी विकल्प के तौर पर रखा गया है । चारधाम आल वेदर रोड महत्वाकांक्षी प्रोजेक्ट के तहत सीमान्त उत्तरकाशी जिले में बन रही 4.5 किमी लंबी सुरंग में मलबा आने से 41 मजदूरों को फंसे हुए 15 दिन हो गए। विभिन्न राज्यों के यह मजदूर सुरंग के मुहाने से लगभग 70 मीटर पर फंसे हुए हैं।

इस बीच, ऑस्ट्रेलिया के टनल एक्सपर्ट अर्नाल्ड ड्रिक्स समेत कई अन्य विशेषज्ञों ने कई विकल्पों पर माथापच्ची करने के बाद काम शुरू किया। लेकिन 48 मीटर पर आए लोहे के अवरोध ने अमरीकन आगर मशीन को तोड़ दिया। इसके बाद , हैदराबाद से प्लाज्मा कटर मंगाया गया। इस प्लाज्मा कटर से शेष ड्रिलिंग की जाएगी। टनल एरिया में वर्टिकल खुदाई कर मजदूरों तक पहुंचने का भी रास्ता बनाया जा रहा है। लगभग 80 मीटर वर्टिकल खुदाई के बाद मजदूरों तक पहुंचने का रास्ता तैयार किया जाएगा।

कांग्रेस ने विरोध जताया

इस बीच, कांग्रेस ने नवयुग इंजीनियरिंग कम्पनी व कार्यदायी संस्था की लापरवाही को लेकर केंद्र व राज्य सरकार को कठघरे में खड़ा किया है। कांग्रेस अध्यक्ष करण मेहरा व नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य का कहना है कि नवयुग इंजीनियरिंग कम्पनी पर भ्र्ष्टाचार व लापरवाही पर मुकदमा दर्ज हो। बीते 15 दिनों में फंसे मजदूरों के परिजन निर्माणदायी कम्पनी के कार्यालय पर प्रदर्शन कर चुके हैं। जैसे जैसे दिन आगे खिसक रहे हैं, बेचैनी का आलम भी बढ़ता जा रहा है।

टनल एक्सपर्ट अर्नाल्ड ड्रिक्स ने भी बेहद सावधानी के साथ बचाव अभियान चलाने की बात कही है। उन्होंने कहा कि मजदूरों को निकालने में समय भी लग सकता है।

प्रधान सचिव ने रेस्क्यू ऑपरेशन में जुटे सभी श्रमिकों का हौसला भी बढ़ाया

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रमुख सचिव डॉ.पीके मिश्रा एवं सचिव, गृह अजय भल्ला ने सोमवार को सिलक्यारा, उत्तरकाशी में टनल रेस्क्यू ऑपरेशन का जायज़ा लिया। इस दौरान उन्होंने ग्राफिकल प्रस्तुतीकरण एवं मैपिंग के माध्यम से टनल की भौगोलिक स्थिति को समझा।प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रमुख सचिव डॉ.पीके मिश्रा ने टनल के अंदर चल रहे रेस्क्यू कार्य की बारीकियों को समझा। उन्होंने अधिकारियों के साथ ही रेस्क्यू ऑपरेशन में जुटे श्रमिको, इंजीनियरों से भी जानकारी ली। उन्होंने रेस्क्यू ऑपरेशन में जुटे सभी श्रमिकों का हौसला भी बढ़ाया।

प्रमुख सचिव डॉ.पीके मिश्रा ने ऑगर मशीन की ब्लेड एवं साफ्ट को काटने की प्रक्रिया में जुटे श्रमिकों टिंकू दुबे, अमित, शशिकांत, झारू राम, राधे रमण दुबे, ओम प्रकाश, एन.डी अहमद से बात कर उनका कुशलक्षेम जानते हुए उनके काम की सराहना की । उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि अंदर फंसे श्रमिकों के साथ राहत बचाव कार्य में जुटे सभी लोगों की सुरक्षा का भी विशेष ध्यान रखा जाए। प्रमुख सचिव डॉ.पीके मिश्रा ने सुरंग के अंदर फँसे श्रमिकों के लिए भेजी जा रही भोजन सामग्री के बारे में जानकारी ली। उन्होंने कहां श्रमिकों को भेजे जा रहे हैं भोजन की गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखा जाए।

प्रमुख सचिव डॉ.पीके मिश्रा ने टनल में एसडीआरएफ द्वारा स्थापित ऑडियो कम्युनिकेशन सेटअप एवं बीएसएनएल द्वारा स्थापित टेलिफोनिक कम्युनिकेशन सिस्टम के माध्यम से अंदर फंसे श्रमिकों में से गब्बर सिंह एवं अन्य लोगों से वार्ता कर उनका हाल चाल जाना। उन्होंने वार्ता के दौरान श्रमिकों से अपने स्वास्थ्य का ध्यान रखने की बात कही। उन्होंने श्रमिकों से खाने पीने बिजली पानी की आपूर्ति के बारे में जानकारी ली। उन्होंने कहा रेस्क्यू ऑपरेशन हेतु सभी लोग मेहनत कर रहे हैं। कई मोर्चों पर कार्य चल रहा है। सभी को जल्द से जल्द निकाले जाने की कोशिश जारी है।

प्रमुख सचिव डॉ.पीके मिश्रा ने टनल में फंसे श्रमिकों के परिजनों से मुलाकात कर उनका हौसला बढ़ाया। उन्होंने कहा श्रमिकों को जल्द ही बाहर निकाल लिया जाएगा। परिजनों के साथ ही पूरा देश उनके शीघ्र और सुरक्षित निकाले जाने की दुआ कर रहा है। उन्होंने कहा पूरे देश की दुआएं अंदर फंसे श्रमिकों के साथ है। परिजनों को हौसला बनाए रखना होगा। सरकार हर स्थिति पर श्रमिकों के परिजनों के साथ खड़ी है।

इस दौरान प्रधानमंत्री के पूर्व सलाहकार एवं उत्तराखंड सरकार के विशेष कार्याधिकारी भास्कर खुल्बे, मुख्य सचिव डॉ. एस.एस संधु, सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय( भारत सरकार) के सचिव अनुराग जैन, एमडी एनएचआईडीसीएल महमूद अहमद, सचिव डॉ. नीरज खैरवाल, पीएमओ उप सचिव मंगेश घिल्डियाल, सूचना महानिदेशक बंशीधर तिवारी, जिलाधिकारी अभिषेक रूहेला एवं अन्य लोग मौजूद रहे।

Himalayan Discover
Himalayan Discoverhttps://himalayandiscover.com
35 बर्षों से पत्रकारिता के प्रिंट, इलेक्ट्रॉनिक व सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर सामाजिक, आर्थिक, राजनैतिक, धार्मिक, पर्यटन, धर्म-संस्कृति सहित तमाम उन मुद्दों को बेबाकी से उठाना जो विश्व भर में लोक समाज, लोक संस्कृति व आम जनमानस के लिए लाभप्रद हो व हर उस सकारात्मक पहलु की बात करना जो सर्व जन सुखाय: सर्व जन हिताय हो.
RELATED ARTICLES