Thursday, March 13, 2025
HomeUncategorizedPaytm, Zomato और Welspun India ने निवेशकों को कर दिया कंगाल

Paytm, Zomato और Welspun India ने निवेशकों को कर दिया कंगाल

पिछले 3 महीने में निवेशकों को पेटीएम (Paytm Share Price) , वेल्स्पन इंडिया (Welspun India Share Price) , जोमैटो ( Zomato Price) , पॉलिसी बाजार, नजारा टेक्नॉलजी जैसे बड़े स्टॉक्स ने कंगाल कर दिया है। कंगाल करने वाले शेयरों की लिस्ट में सबसे ऊपर पेटीएम का नाम है। पेटीएम के शेयरों में जिन्होंने 3 महीने पहले एक लाख रुपये लगाए होंगे, उनका एक लाख अब 40.42 फीसद घटकर करीब 60000 रुपये ही रह गया होगा।

तीन महीने में पेटीएम का हाई 984.50 रुपये है और लो 521 रुपये। शुक्रवार को यह 568 रुपये पर बंद हुआ था।। अगर 52 हफ्ते का रिकॉर्ड दखें तो पेटीएम 1955 रुपये के उच्चतम रेट से गिरकर 521 रुपये रह गया है। इस स्टॉक के बारे में कोई विशेषज्ञ रिकमंड नहीं कर रहा। इसी तरह कंगाल करने वाले स्टॉक्स में वेलस्पन इंडिया भी है। इस स्टॉक ने निवेशकों की लुटिया डूबो दी है। पिछले तीन महीने में यह स्टॉक 135.85 रुपये से लुढ़ककर 79.95 रुपये पर आ गया है। इस अवधि में यह 38.14 फीसद टूटा है। अगर एक साल की बात करें तो यह 170.70 रुपये के उच्च से न्यूनतम 77.55 का स्तर भी देख चुका है। बाजार के 19 जानकारों में से 15 ने इस स्टॉक को खरीदने, तीन ने होल्ड करने और एक ने बेचने की सलाह दी है। इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर है जोमैटा का शेयर। जोमैटो के शेयर ने पिछले तीन महीने में अपने निवेशकों को 35.77 फीसद का नुकसान पहुंचाया है।

इन तीन महीनें में यह 97.85 रुपये से 57.65 पर आ गया है। अगर बाजार के विशेषज्ञों की बात करें तो 19 में से 7 ने स्ट्रांग बाय, 8 ने बाय, 3 ने होल्ड करने और एक विशेज्ञ ने तुरंत बेचने की सलाह दी है।

Himalayan Discover
Himalayan Discoverhttps://himalayandiscover.com
35 बर्षों से पत्रकारिता के प्रिंट, इलेक्ट्रॉनिक व सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर सामाजिक, आर्थिक, राजनैतिक, धार्मिक, पर्यटन, धर्म-संस्कृति सहित तमाम उन मुद्दों को बेबाकी से उठाना जो विश्व भर में लोक समाज, लोक संस्कृति व आम जनमानस के लिए लाभप्रद हो व हर उस सकारात्मक पहलु की बात करना जो सर्व जन सुखाय: सर्व जन हिताय हो.
RELATED ARTICLES