Tuesday, February 11, 2025
HomeUncategorizedरूसी 'धमकी' के बाद एलन मस्क का ट्वीट, 'अगर मैं रहस्यमय परिस्थितियों...

रूसी ‘धमकी’ के बाद एलन मस्क का ट्वीट, ‘अगर मैं रहस्यमय परिस्थितियों में मर जाऊं..

हाल ही सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर खरीदने वाले दुनिया के सबसे अमीर शख्स एलन ने सोमवार को अपने एक ट्वीट में रहस्यमय परिस्थितियों में मरने की बात कही। अपने विवादास्पद और कभी-कभी चौंकाने वाले ट्वीट्स के लिए पहचाने जाने वाले एलन मस्क हमेशा इंटरनेट पर चर्चा का विषय बने रहते हैं, लेकिन यह पहली बार है जब उन्होंने अपनी मौत से जुड़ी कोई बात कही है। इस बार उन्होंने कुछ ऐसा कहा है जिससे उनके फैंस काफी परेशान हो सकते हैं। टेस्ला के सीईओ एलन मस्क ने माइक्रोब्लॉगिंग साइट पर लिखा, “अगर मैं रहस्यमय परिस्थितियों में मर जाता हूं, तो बता दूं कि आप सबको जानकर बहुत अच्छा है।”

एलन मस्क का यह ट्वीट ऐसे समय में आया है जब उन्होंने खुद एक रूसी अधिकारी का कथित बयान शेयर किया था जिसमें एलन मस्क को धमकियां दी गई हैं।  मस्क ने रोस्कोस्मोस (रूसी स्पेस एजेंसी) के निदेशक दिमित्री ओलेगोविच रोगोजिन का रूसी मीडिया को दिया गया बयान शेयर किया था। रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के करीबी सहयोगी रोस्कोस्मोस के प्रमुख ने नए ट्विटर मालिक पर निशाना साधा और मस्क को यूक्रेनी सैनिकों को सैन्य संचार उपकरण उपलब्ध कराने के लिए धमकी दी। मस्क द्वारा शेयर किए गए ट्वीट के मुताबिक, रोगोजिन ने कहा कि 36वीं यूक्रेनी मरीन ब्रिगेड के पकड़े गए चीफ ऑफ स्टाफ कर्नल दिमित्री कोर्म्यानकोव की गवाही से, यह पाया गया कि मस्क का सेटेलाइट ग्रुप मारियुपोल में यूक्रेनी सैनिकों को इंटरनेट कनेक्शन प्रदान कर रहा था। रोस्कोस्मोस के प्रमुख ने कथित तौर पर रूसी मीडिया को बताया, “… एलन मस्क की स्टारलिंक कंपनी के इंटरनेट टर्मिनलों को सैन्य हेलीकॉप्टरों द्वारा मारियुपोल में नाजी आजोव बटालियन और यूक्रेनी मरीन के उग्रवादियों तक पहुंचाया गया। हमारी जानकारी के अनुसार, स्टारलिंक उपकरण की डिलीवरी पेंटागन द्वारा की गई थी।” रोगोजिन ने आगे कहा, “इस प्रकार एलन मस्क यूक्रेन में फासीवादी ताकतों को सैन्य उपकरणों की आपूर्ति करने में शामिल है। और इसके लिए, एलन, आपको एक एडल्ट की तरह जवाबदेह ठहराया जाएगा – चाहे आप कितना भी मूर्ख क्यों न हों।”

Himalayan Discover
Himalayan Discoverhttps://himalayandiscover.com
35 बर्षों से पत्रकारिता के प्रिंट, इलेक्ट्रॉनिक व सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर सामाजिक, आर्थिक, राजनैतिक, धार्मिक, पर्यटन, धर्म-संस्कृति सहित तमाम उन मुद्दों को बेबाकी से उठाना जो विश्व भर में लोक समाज, लोक संस्कृति व आम जनमानस के लिए लाभप्रद हो व हर उस सकारात्मक पहलु की बात करना जो सर्व जन सुखाय: सर्व जन हिताय हो.
RELATED ARTICLES