Wednesday, July 2, 2025
Homeउत्तराखंडप्रदेशभर से अभी विदा नहीं हुआ मानसून, कुछ क्षेत्रों में आने वाले...

प्रदेशभर से अभी विदा नहीं हुआ मानसून, कुछ क्षेत्रों में आने वाले सप्ताह में तेज वर्षा के आसार

देहरादून। उत्तराखंड के मैदानी क्षेत्र में कहीं-कहीं हल्के बादल छाये रहने के साथ ही मौसम शुष्क रहेगा। वहीं, पहाड़ों में कही-कहीं हल्की वर्षा होने की संभावना है। मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार, रविवार एवं सोमवार को बागेश्वर, पिथौरागढ़, अल्मोड़ा, नैनीताल, व चम्पावत जनपदों में कहीं-कहीं गर्जन के साथ आकाशीय बिजली चमकने एवं तीव्र वर्षा के एक से दो दौर हो सकते हैं। इन पांच जनपदों में भारी वर्षा का येलो अलर्ट जारी किया गया है। गढ़वाल मेडल के पर्वतीय क्षेत्रों में कहीं-कहीं हल्की से बहुत हल्की वर्षा हो सकती है।

शनिवार को प्रदेश के अधिकतर इलाकों में हल्के बादल छाये रहे, जिससे गर्मी और उमस ने बेहाल किया। देहरादून का अधिकतम तापमान सामान्य से चार डिग्री सेल्सियस अधिक 34.2 व न्यूनतम मापमान सामान्य से एक डिग्री अधिक 25.8 डिग्री सेल्सियस रहा। पंतनगर का अधिकतम तापमान सामान्य से दो डिग्री अधिक 35.1 व न्यूनतम तापमान 25.5 डिग्री सेल्सियस रहा। मुक्तेश्वर का अधिकतम तापमान सामान्य से छह डिग्री अधिक 27.1 व न्यूनतम तापमान सामान्य से दो डिग्री अधिक 16.6 डिग्री सेल्सियस रहा।
टिहरी का अधिकतम तापमान 26.5 व न्यूनतम तापमान 18.7 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया। मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक बिक्रम सिंह के अनुसार, मानसून की गति प्रदेश में कुछ धीमी पड़ी है, लेकिन अभी मानसून प्रदेश से विदा नहीं हुआ है, इसलिए कुछ क्षेत्रों में आने वाले सप्ताह में तेज वर्षा हो सकती है। विशेषकर कुमाऊं के पांच जनपदों में दो से तीन दिन कहीं-कहीं एक से दो दौर तेज वर्षा होने का अनुमान है।
Himalayan Discover
Himalayan Discoverhttps://himalayandiscover.com
35 बर्षों से पत्रकारिता के प्रिंट, इलेक्ट्रॉनिक व सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर सामाजिक, आर्थिक, राजनैतिक, धार्मिक, पर्यटन, धर्म-संस्कृति सहित तमाम उन मुद्दों को बेबाकी से उठाना जो विश्व भर में लोक समाज, लोक संस्कृति व आम जनमानस के लिए लाभप्रद हो व हर उस सकारात्मक पहलु की बात करना जो सर्व जन सुखाय: सर्व जन हिताय हो.
RELATED ARTICLES