Saturday, October 12, 2024
HomeUncategorizedमहिला को निर्वस्त्र कर घुमाने के मामले में आठ गिरफ्तार, सीएम ने...

महिला को निर्वस्त्र कर घुमाने के मामले में आठ गिरफ्तार, सीएम ने दिए सख्त कार्रवाई के निर्देश

जयपुर। राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने प्रतापगढ़ जिले के धरियावद थाना क्षेत्र में एक महिला को निर्वस्त्र कर घुमाने के मामले में आरोपियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए है। घटना के सामने आने के बाद मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने सोशल मीडिया पर कहा कि प्रतापगढ़ जिले में पीहर और ससुराल पक्ष के आपसी पारिवारिक विवाद में ससुराल पक्ष के लोगों द्वारा एक महिला को निर्वस्त्र करने का एक वीडियो सामने आया है। पुलिस महानिदेशक उमेश मिश्रा को अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (अपराध) एम एन दिनेश को मौके पर भेजने औरइस मामले में कड़ी से कड़ी कार्रवाई के निर्देश दिए हैं।

वहीं, पुलिस ने इस मामले में दस लोगों को नामजद कर आठ आरोपियों को हिरासत में लिया है। पुलिस महानिदेशक उमेश मिश्रा ने बताया कि प्रतापगढ़ में महिला से दुर्व्यवहार के इस मामले में दस लोगों को नामजद किया गया है और पुलिस ने इनमें मुख्य आरोपी सहित आठ आरोपियों को हिरासत में लिया है। इस मामले में मुख्य आरोपी एवं महिला का पति कान्हा गमेती, नेतिया सहित आरोपी बेनिया एवं पिंटू तथा एक बाल अपचारी को हिरासत में लिया गया हैं इनके अलावा तमाशबीन पुनिया, खेतिया, मोतीलाल आदि को भी हिरासत में लिया गया है।

वहीं, सीएम अशोक गहलोत ने कहा कि सभ्य समाज में इस तरह के अपराधियों की कोई जगह नहीं है। इन अपराधियों को जल्द से जल्द सलाखों के पीछे डालकर फास्ट ट्रैक कोर्ट में मुकदमा चलाकर सजा दिलवाई जाएगी।

Himalayan Discover
Himalayan Discoverhttps://himalayandiscover.com
35 बर्षों से पत्रकारिता के प्रिंट, इलेक्ट्रॉनिक व सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर सामाजिक, आर्थिक, राजनैतिक, धार्मिक, पर्यटन, धर्म-संस्कृति सहित तमाम उन मुद्दों को बेबाकी से उठाना जो विश्व भर में लोक समाज, लोक संस्कृति व आम जनमानस के लिए लाभप्रद हो व हर उस सकारात्मक पहलु की बात करना जो सर्व जन सुखाय: सर्व जन हिताय हो.
RELATED ARTICLES