Wednesday, November 13, 2024
Homeउत्तराखंडमुख्य निर्वाचन अधिकारी वी षणमुगम की अध्यक्षता में लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 पर...

मुख्य निर्वाचन अधिकारी वी षणमुगम की अध्यक्षता में लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 पर मीडिया कार्यशाला

 राज्य स्तरीय मीडिया कार्यशाला में समाचार संप्रेक्षण सम्बन्धी विभिन्न मुद्दों पर हुआ मंथन

(मनोज इष्टवाल) 

मुख्य निर्वाचन अधिकारी वी षणमुगम की अध्यक्षता में मंगलवार को सचिवालय में राज्य स्तरीय मीडिया कार्यशाला 2024 का आयोजन किया गया। कार्यशाला को संबोधित करते हुए मुख्य निर्वाचन अधिकारी  वी षणमुगम ने कहा कि निर्वाचन के दौरान मतदाता जागरुकता बढ़ाने,मतदान प्रतिशत बढ़ाने, जनमानस को निर्वाचन प्रक्रिया के प्रति जागरूक करने में मीडिया का अत्यंत महत्वपूर्ण उत्तरदायित्व है। मीडिया को लोकतंत्र का चौथा स्तंभ भी कहा गया है, इसलिए मीडिया  से  उम्मीद जताई जा सकती है कि मीडिया अधिक से अधिक लोगो को मतदान के लिए प्रोत्साहित करने में अपनी रचनात्मक भूमिका व सहभागित निभाएगा। उन्होंने कहा कि स्वीप गतिविधियों के तहत होने वाले जागरूकता कार्यों को मीडिया ही जन-जन तक पहुंचाने का कार्य करता है।

लोकसभा सामान्य चुनाव -2024 बिषयक पर आयोजित राज्य स्तरीय मीडिया कार्यशाला में संयुक्त निदेशक सूचना एवं लोकसंपर्क विभाग  नितिन उपाध्याय एवं उप निदेशक रवि बिजारनीय द्वारा निर्वाचन के दौरान मीडिया की भूमिका एवं उत्तरदायित्व, राज्य एवं जिला स्तरीय एमसीएमसी ( मीडिया सर्टिफिकेशन एण्ड मीडिया मॉनिटरिंग कमेटी ), मीडिया प्रमाणीकरण, पेड न्यूज, स्वीप गतिविधियों आदि पर उपस्थित मीडिया प्रतिनिधियों के समक्ष प्रस्तुतिकरण दिया गया। जिसमें मीडिया किस तरह लोकसभा चुनाव के दौरान अपनी पारदर्शी रिपोर्टिंग कर सकता है व किस तरह विज्ञापनों के प्रसारण में सावधानी के साथ अपनी भूमिका निभा सकता है, सम्बन्धी जानकारियाँ दी गई। साथ ही साथ फेक न्यूज़  व पेड न्यूज़ को मोनिटर पर दर्शाते हुए मीडियाकर्मियों को चुनावी बिश्लेषण पर ध्यान इंगित करना होगा यह समझाने का भी प्रयत्न किया गया।

राज्य स्तरीय इस मीडिया कार्यशाला में जहाँ एक और बड़ी संख्या में मीडिया के तीनों फोर्मेट (प्रिंट, इलेक्ट्रॉनिक एवं सोशल) के मीडिया कर्मी मौजूद थे वहीँ दूसरी ओर संयुक्त निदेशक सूचना एवं लोकसंपर्क विभाग  नितिन उपाध्याय एवं उप निदेशक रवि बिजारनीय द्वारा निर्वाचन के दौरान मीडिया की भूमिका एवं उत्तरदायित्व, राज्य एवं जिला स्तरीय एमसीएमसी ( मीडिया सर्टिफिकेशन एण्ड मीडिया मॉनिटरिंग कमेटी ), मीडिया प्रमाणीकरण, पेड न्यूज, स्वीप गतिविधियों आदि पर उपस्थित मीडिया प्रतिनिधियों के समक्ष विस्तृत प्रस्तुतीकरण दिया गया।

कार्यशाला में संयुक्त मुख्य निर्वाचन अधिकारी प्रताप सिंह शाह, सयुंक्त सचिव श्रीमती कुसुम चौहान, सुश्री मुक्ता मिश्रा, उपनिदेशक सूचना मनोज श्रीवास्तव सहित विभिन्न मीडिया संस्थानों के प्रतिनिधि मौजूद रहे।

Himalayan Discover
Himalayan Discoverhttps://himalayandiscover.com
35 बर्षों से पत्रकारिता के प्रिंट, इलेक्ट्रॉनिक व सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर सामाजिक, आर्थिक, राजनैतिक, धार्मिक, पर्यटन, धर्म-संस्कृति सहित तमाम उन मुद्दों को बेबाकी से उठाना जो विश्व भर में लोक समाज, लोक संस्कृति व आम जनमानस के लिए लाभप्रद हो व हर उस सकारात्मक पहलु की बात करना जो सर्व जन सुखाय: सर्व जन हिताय हो.
RELATED ARTICLES