Tuesday, March 25, 2025
Homeउत्तराखंडमहेन्द्र सिह राणा ने किया खण्ड स्तरीय निपुण विद्यार्थी प्रतियोगिता का शुभारम्भ।

महेन्द्र सिह राणा ने किया खण्ड स्तरीय निपुण विद्यार्थी प्रतियोगिता का शुभारम्भ।

पौड़ी गढ़वाल (हि. डिस्कवर)

खण्ड परियोजना अधिकारी विकास क्षेत्र द्वारीखाल द्वारा आयोजित विकास खण्ड स्तरीय निपुण विद्यार्थी प्रतियोगिता वर्ष 2024-25, का विकास खण्ड द्वारीखाल प्रशासक महेन्द्र सिंह राणा ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया। कार्यक्रम स्थल में पहुॅचने पर महेन्द्र सिह राणा का आयोजकों द्वारा फूल मालाओं से स्वागत किया गया। प्रतियोगिता का विषय निपुण भारत का सपना, हर बच्चा सीखें भाषा और गणना के अर्न्तगत प्रतियोगिता करायी गई।

अपने सम्बोधन में प्रशासक क्षेत्र पंचायत द्वारीखाल महेन्द्र सिह राणा ने कहा कि आज के समय में शिक्षा हमारे बच्चों के लिए बहुत ही आवश्यक है शिक्षा के माध्यम से ही हमें हर वस्तु का ज्ञान होता है हमारी सरकार ने शिक्षा के क्षेत्र में बहुत ही सार्थक निर्णय लिए है जिससे हमारे छात्र-छात्राओं को उचित मार्ग दर्शन मिल सके। प्रतियोगिता के माध्यम से ही छात्र-छात्राओं को आगे बढने की प्रेरणा मिलती है मै इस आयोजन के लिए शिक्षकों का आभार ब्यक्त करता हूॅ तथा समस्त छात्र-छात्राओं के उज्जवल भविष्य की कामना करता हूॅ। कार्यक्रम में प्रशासक क्षेत्र पंचायत द्वारीखाल महेन्द्र सिह राणा द्वारा छात्र-छात्रओं को अपने कर कमलों से ट्रैक वितरित किये ।

इस अवसर पर सुरेन्द्र सिह नेगी, खण्ड शिक्षा अधिकारी, मानवी कोटनाला, बी0आर0सी0समन्वयक, भीम सिह बिष्ट, अध्यक्ष प्राथमिक शिक्षक संगठन द्वारीखाल, नरेन्द्र सिह चौहान, मंत्री प्राथमिक शिक्षक संगठन द्वारीखाल, अरविन्द सेमवाल, कोषाध्यक्ष, आशा बुडाकोटी, प्रधानाध्यापिका राजकीय आर्दश प्राथमिक विद्यालय कोटलमण्डा, दीपक नेगी, पूर्व अध्यक्ष प्राथमिक शिक्षक संगठन द्वारीखाल, समस्त अध्यापक एवं अध्यापिकाएं तथा छात्र-छात्राएं एवं उनके अभिभावक, निवर्तमान क्षेत्र पंचायत सदस्य राजमोहन सिह नेगी, ब्लॉक प्रशासक संगठन अध्यक्ष अर्जुन सिह नेगी, पूर्व सैनिक संजीव जुयाल एवं विरेन्द्र सिह रावत आदि कई गणमान्य ब्यक्ति उपस्थित रहे।

Himalayan Discover
Himalayan Discoverhttps://himalayandiscover.com
35 बर्षों से पत्रकारिता के प्रिंट, इलेक्ट्रॉनिक व सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर सामाजिक, आर्थिक, राजनैतिक, धार्मिक, पर्यटन, धर्म-संस्कृति सहित तमाम उन मुद्दों को बेबाकी से उठाना जो विश्व भर में लोक समाज, लोक संस्कृति व आम जनमानस के लिए लाभप्रद हो व हर उस सकारात्मक पहलु की बात करना जो सर्व जन सुखाय: सर्व जन हिताय हो.
RELATED ARTICLES