Thursday, December 5, 2024
HomeUncategorizedशेयर बाजार में शानदार उछाल, निवेशकों को 2.20 लाख करोड़ का हुआ...

शेयर बाजार में शानदार उछाल, निवेशकों को 2.20 लाख करोड़ का हुआ फायदा

मुंबई। अमेरिका में ऋण सीमा वार्ता से पहले वैश्विक बाजार के मिलेजुले रुख के बीच स्थानीय स्तर पर आईटी, कमोडिटीज, हेल्थकेयर, यूटिलिटीज और टेक समेत 16 समूहों में हुई लिवाली की बदौलत आज शेयर बाजार लगातार दूसरे दिन चढ़ता हुआ तेजी पर रहा। बीएसई का तीस शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 234 अंक की उड़ान भरकर 61963.68 अंक और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी 110 अंक उछलकर 18314.40 अंक पर पहुंच गया। इसी तरह बीएसई की मझौली और छोटी कंपनियों में भी लिवाली हुई, जिससे मिडकैप 0.73 प्रतिशत की तेजी लेकर 26,342.32 अंक पर स्मॉलकैप 0.41 प्रतिशत चढक़र 29,868.97 अंक पर रहा। इस दौरान बीएसई में कुल 3788 कंपनियों के शेयरों में कारोबार हुआ, जिनमें से 1770 में तेजी जबकि 1847 में गिरावट रही वहीं 171 में कोई बदलाव नहीं हुआ। इसी तरह निफ्टी में 34 कंपनियां हरे जबकि 15 लाल निशान पर रही वहीं एक स्थिर रहा।

बीएसई में वित्तीय सेवाएं, बैंकिंग और दूरसंचार समूह की 0.36 प्रतिशत तक की गिरावट को छोडक़र शेष 16 में लिवाली हुई। इस दौरान आईटी 2.15, कमोडिटीज 1.47, सीडी 0.29, ऊर्जा 0.58, एफएमसीजी 0.39, हेल्थकेयर 1.20, इंडस्ट्रियल्स 0.65, यूटिलिटीज 1.27, ऑटो 0.32, कैपिटल गुड्स 0.93, कंज्यूमर ड्यूरेबल्स 0.77, धातु 0.56, तेल एवं गैस 0.97, पावर 0.58, रियल्टी 0.71 और टेक समूह के शेयर 1.69 प्रतिशत मजबूत रहे।

निवेशकों को 2.20 लाख करोड़ का फायदा
बीएसई में लिस्टेड कंपनियों का कुल मार्केट कैपिटलाइजेशन आज बढक़र 278.79 लाख करोड़ रुपये पर पहुंच गया, जो इसके पिछले कारोबारी दिन यानी शुक्रवार 18 मई को 276.59 लाख करोड़ रुपए था। इस तरह क्चस्श्व में लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैप आज करीब 2.20 लाख करोड़ रुपये बढ़ा है। या दूसरे शब्दों में कहें तो निवेशकों की वेल्थ में करीब 2.20 लाख करोड़ रुपये का इजाफा हुआ है।

Himalayan Discover
Himalayan Discoverhttps://himalayandiscover.com
35 बर्षों से पत्रकारिता के प्रिंट, इलेक्ट्रॉनिक व सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर सामाजिक, आर्थिक, राजनैतिक, धार्मिक, पर्यटन, धर्म-संस्कृति सहित तमाम उन मुद्दों को बेबाकी से उठाना जो विश्व भर में लोक समाज, लोक संस्कृति व आम जनमानस के लिए लाभप्रद हो व हर उस सकारात्मक पहलु की बात करना जो सर्व जन सुखाय: सर्व जन हिताय हो.
RELATED ARTICLES