देश के अंदर 7 चरणों मे होंगे 543 सीटों पर लोकसभा चुनाव
उत्तराखंड में 19 अप्रैल को होगा 5 सीटों के लिए मतदान
96 करोड़ 88 लाख मतदाता इस बार करेंगे मतदान
26 अप्रैल को दूसरे चरण का मतदान
4 जून को होगी लोकसभा चुनाव की मतगणना।
नई दिल्ली / देहरादून (हि. डिस्कवर)
विगत शुक्रवार को नव-नियुक्त निर्वाचन आयुक्त ज्ञानेश कुमार और सुखबीर सिंह संधू ने अपना कार्यभार संभालते ही मात्र 24 घंटे ले अंदर लोकसभा चुनाव की घोषणा करते ही प्रेस कॉन्फ्रेस कर भारतीय निर्वाचन आयोग ने लोकसभा चुनाव की तारीखों की घोषणा भी कर दी है । इसके साथ ही पूरे देश में आदर्श चुनाव आचार संहिता लागू हो गई । चुनाव आयोग लोकसभा के साथ-साथ चार राज्यों के विधानसभा चुनाव की भी घोषणा करेगा। जम्मू-कश्मीर में भी विधानसभा चुनाव के लिए तारीखों की घोषणा की जा सकती है। नव नियुक्त निर्वाचन आयुक्त ज्ञानेश कुमार और सुखबीर सिंह संधू ने प्रेस कॉन्फ्रेस करके जानकारी साझा की है कि लोकसभा चुनाव 7 चरणों में किया जायेगा।
ज्ञात हो कि देश में 7 चरणों में सम्पन्न होने वाले चुनाव में देश भर के 97 करोड़ लोग वोटर हैं जो अपना मतदान करेंगे। 10.5 लाख पोलिंग स्टेशन, 1.5 करोड़ ऑफिशियल उसे कंट्रोल करेंगे ।
ज्ञात हो कि अभी तक चुनाव आयोग 17 लोकसभा चुनाव कर चुके हैं। यह हमारे चुनाव आयोग की परंपरा रही है। चुनाव आयोग के मुताबिक कुल सात चरणों में वोटिंग होगी। इसकी शुरुआत 19 अप्रैल को पहले चरण के चुनाव के साथ होगी। मतगणना चार जून को होगी।
देश मे 7 चरणों मे चुनाव :-
पहला चरण वोटिंग- 19 अप्रैल
दूसरा चरण वोटिंग- 26 अप्रैलती
सरा चरण वोटिंग- 7 मई
चौथा चरण वोटिंग- 13 मई
पांचवा चरण वोटिंग- 20 मई
छठा चरण वोटिंग- 25 मई
सातवां चरण वोटिंग- 1 जून
अंतिम चुनाव के बाद 4 जून को आएगा फ़ैसला आएगा और उस दिन ही राजनेताओं व राजनीतिक दलों के भाग्य का फैसला भी होगा। उत्तराखंड में आगामी 19 अप्रैल को पहले चरण में ही चुनाव हो जायेगा।