कोटद्वार (हि.डिस्कवर)
यह विधान सभा क्षेत्र कोटद्वार की जनता के लिए यकीनन अविश्वसनीय कहा जा सकता है। अविश्वसनीय इसलिए क्योंकि मात्र सात आठ माह की पुष्कर सिंह धामी सरकार में अपने विधान सभा क्षेत्र की लगभग सभी माँगों की घोषणा सार्वजनिक मंच से मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से करवाना किसी भी क्षेत्रीय विधायक की उपलब्धि कही जा सकती है। चुनाव के दौरान जिन वायदों के साथ जनता से वोट माँगकर चुनाव में विजय प्राप्त कर विधान सभा अध्यक्ष बनी ऋतु खंडूरी ने वह हर वायदा सार्वजनिक मंच पर लाकर जनता के मध्य अपनी बेदाग़ व सामाजिक छवि को तो प्रदर्शित किया ही। साथ ही वह अपने उस वायदे के प्रति भी कृत संकल्प दिखाई दे रही हैं जिसमें उन्होंने क्षेत्रीय जनता को आश्वासन दिलाया था कि वह कंवाश्रम को पर्यटन के क्षेत्र में विश्व मानचित्र पर लायेंगी।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी द्वारा 18 सूत्रीय माँगों की सार्वजनिक मंच से घोषणा पर विधान सभा अध्यक्ष ऋतु खंडूरी ने सोशल साइट पर ट्वीट किया कि- मुख्यमंत्री श्री Pushkar Singh Dhami जी को दिए गए 18 सूत्रीय मांग पत्र पर मुख्यमंत्री जी द्वारा घोषणा करने लिए मै अपनी व कोटद्वार की जनता की ओर से आभार व्यक्ति करती हूं।
कोटद्वार राजा भरत की जन्मस्थली रही है। पौराणिक काल से ही गढ़वाल का प्रवेश द्वार रहा है।कोटद्वार विधान सभा के ऐतिहासिक महत्व को मध्यनजर रखते हुये कोटद्वार के चहुमुखी विकास हेतु मुख्यमंत्री जी को 18 सूत्रीय मांगपत्र सौंपा।
1.कण्वाश्रम में चक्रवर्ती सम्राट भरत जी की प्रतिमा (स्वमेव मृगेंद्रता) व कण्वाश्रम का सौन्दर्यकरण।
2. कोटद्वार विधान सभा में प्रवेश द्वार का निर्माण।
3.अर्द्ध सैनिक बलों के लिए कैन्टीन परिसर का निर्माण।
4.शहीद स्थल का निर्माण।
5 .वन विभाग द्वारा मिनी जू का निर्माण।
6.सड़को का विवरण मरम्मत एवं डामरीकरण हेतु:
*चिल्लखाल सिगड्डी कोटद्वार पाखरो मोटर मार्ग।
*कलालघाटी-मवाकोट मार्ग पर पुल ।
* कोटद्वार-कालगढ़ मोटर मार्ग के समीप कोल्हूचौड नदी पर पुल ।
* लालपानी- सनेह मोटर मार्ग पर पुलिया निर्माण।
* तेली स्रोत नाले पर स्पान बाक्स कनवर्ट निर्माण।
7.कोटद्वार विधान सभा के आन्तरिक रोड के सुधारीकरण के लिए 10 करोड़ रूपये ।
8 नलकूप :
* कोटद्वार क्षेत्र में बॉयी खो नहर के पुनरोद्धार की योजना।
* कोटद्वार क्षेत्र में सिगड्डी नहर की मरम्मत कार्य की योजना ।
* कोटद्वार क्षेत्र में मालन नदी पर बने बॉयी मालन नहर के साईफन एवं सिल्ट ईजेक्टर की बाढ़ से सुरक्षा कार्य की योजना ।
9.कोटद्वार विधान सभा में प्रमुख चौराहों पर हाईमास्ट लाइट की स्वीकृति।
10. कालागढ़ क्षेत्र में सोलर स्ट्रीट लाइट स्थापित का कार्य।
11. कालागढ़ राम गंगा नदी के पावन तट पर मुक्तिधाम एवं स्थान घाट का निर्माण।
12. कोटद्वार विधानसभा में सुरक्षा हेतु सी०सी०टी०वी० कैमरो की आवश्यकता ।
13. कोटद्वार- पौडी राष्ट्रीय राजमार्ग को चार धाम यात्रा मार्ग मे सम्मिलित करने हेतु ।
14. चारधाम यात्रा के लिए हैली सेवा की सुविधा ।
15. कोटद्वार विधान सभा के लिए इन्डोर स्टेडियम।
16. कालागढ में चिकित्सा सुविधा हेतु एम्बुलैन्स।
17. सिडकुल का विस्तारीकरण।
18. गंवई स्रोत में GMOU बस अड्डा के लिए वन विभाग द्वारा जमीन हस्तान्तरण हेतु स्वीकृति।
वहीं दूसरी ओर कोटद्वार की जनता के लिए इतनी जल्दी सभी जरूरी मांगो पर मुख्यमंत्री की घोषणा व ऋतु खंडूरी की पहल से उहापोह की स्थिति बनी हुई है। लोग इसे अविश्वसनीय समझ रहे हैं। लोगों का मानना है कि अगर ये सभी योजनाएं धरातल पर उतर गई तो यह किसी आश्चर्य से कम नहीं है क्योंकि नेता हवाई घोषणाएं तो कर देते हैं लेकिन उसे धरातल पर उतारना भूल जाते हैं। अगर विधान सभा अध्यक्ष ऋतु खंडूरी यह करिश्मा कर देती हैं तब उन्हें आने वाले समय में इस सीट से हरा पाना असंभव होगा।