Saturday, December 21, 2024
HomeUncategorizedहमास का दावा- गाजा में इजरायली हवाई हमलों में 13 बंधक मारे...

हमास का दावा- गाजा में इजरायली हवाई हमलों में 13 बंधक मारे गए

गाजा। हमास आतंकवादी समूह की सैन्य शाखा अल-कसम ब्रिगेड ने दावा करते हुए कहा कि पिछले 24 घंटों में गाजा में इजरायली हवाई हमलों में 13 बंधकों की मौत हो गई है।

रिपोर्ट के अनुसार पीडि़तों की राष्ट्रीयता का उल्लेख किए बिना, सशस्त्र विंग ने कहा कि इजरायली लड़ाकू विमानों द्वारा लक्षित पांच स्थानों पर विदेशियों सहित 13 कैदी मारे गए। इजरायली अधिकारियों के अनुसार 7 अक्टूबर के आश्चर्यजनक हमले के बाद हमास के आतंकवादियों ने गाजा में लगभग 150 लोगों को बंधक बना रखा है।

बंधकों में इजरायली सेना के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ-साथ विदेशी नागरिक भी शामिल हैं। आतंकवादी समूह ने धमकी दी थी कि अगर इजराइल ने बिना किसी चेतावनी के गाजा पट्टी पर बमबारी जारी रखी तो बंधकों को मार डाला जाएगा।

Himalayan Discover
Himalayan Discoverhttps://himalayandiscover.com
35 बर्षों से पत्रकारिता के प्रिंट, इलेक्ट्रॉनिक व सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर सामाजिक, आर्थिक, राजनैतिक, धार्मिक, पर्यटन, धर्म-संस्कृति सहित तमाम उन मुद्दों को बेबाकी से उठाना जो विश्व भर में लोक समाज, लोक संस्कृति व आम जनमानस के लिए लाभप्रद हो व हर उस सकारात्मक पहलु की बात करना जो सर्व जन सुखाय: सर्व जन हिताय हो.
RELATED ARTICLES