Sunday, December 22, 2024
Homeउत्तराखंडग्रेड-पे मामला: उत्तराखंड पुलिस में सृजित किए जाएंगे हेड कांस्टेबल और एएसआई...

ग्रेड-पे मामला: उत्तराखंड पुलिस में सृजित किए जाएंगे हेड कांस्टेबल और एएसआई के पद

देहरादून। उत्तराखंड में पुलिस के जवानों की लंबे समय से ग्रेड पे 4200 रुपये देने की मांग चल रही है। इसे लेकर जवानों के परिजन भी आंदोलन कर चुके हैं। फिलहाल इस मांग को सीधे सरकार ने नहीं माना, लेकिन नया रास्ता निकाल लिया है। इससे पुलिस कर्मियों की इस मांग का समाधान करने का दावा किया गया है।  ऐसे में अब पुलिस विभाग में एडिशनल एसआई का नया रैंक सृजित करते हुए 1750 नए पद स्वीकृत करने के आदेश भी जारी कर दिये गए हैं। जानकारी के मुताबिक, पुलिस विभाग में कॉन्स्टेबलों के 17,500 पद हैं और हेड कॉन्स्टेबलों के 3440 पद हैं और एडिशनल एसआई का एक भी पद नहीं है।  लिहाजा, पुलिस जवानों को समय से प्रोन्नति देने के लिए मुख्यमंत्री धामी के निर्देश पर हेड कॉन्स्टेबलों रैंक के 1750 नए पद सृजित किए जांएगे।

 मुख्यमंत्री के आदेश पर पुलिस विभाग में एडिशनल एसआई का नया रैंक सृजित करते हुए 1750 नए पद स्वीकृत किये जाएंगे।  सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि उनका ग्रेड पे 4200 होगा। मुख्यमंत्री ने कहा है कि उन्‍हें पूरा विश्वास है कि इससे जवानों को प्रोन्नति के ज्यादा अवसर प्राप्त होंगे।

डीजीपी अशोक कुमार ने निर्णय पर खुशी जताते हुए सीएम का शुक्रिया अदा किया है।  उन्होंने कहा कि उनका विश्वास है कि इससे जवानों को प्रोन्नति के ज्यादा अवसर प्राप्त होंगे। साथ ही जांच के लिए नए विवेचक उपलब्ध होने से केस की विवेचना की गुणवत्ता में सुधार आएगा। मुझे उम्मीद है कि इस निर्णय से सभी कॉन्स्टेबल कम से कम एडिशनल एसआई के पद से सेवानिवृत्त होंगे।

Himalayan Discover
Himalayan Discoverhttps://himalayandiscover.com
35 बर्षों से पत्रकारिता के प्रिंट, इलेक्ट्रॉनिक व सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर सामाजिक, आर्थिक, राजनैतिक, धार्मिक, पर्यटन, धर्म-संस्कृति सहित तमाम उन मुद्दों को बेबाकी से उठाना जो विश्व भर में लोक समाज, लोक संस्कृति व आम जनमानस के लिए लाभप्रद हो व हर उस सकारात्मक पहलु की बात करना जो सर्व जन सुखाय: सर्व जन हिताय हो.
RELATED ARTICLES