Monday, February 10, 2025
Homeउत्तराखंडहिन्दी मीडियम के छात्रों के लिये खुशखबरी, उत्तराखंड में हिंदी माध्यम से...

हिन्दी मीडियम के छात्रों के लिये खुशखबरी, उत्तराखंड में हिंदी माध्यम से एमबीबीएस की पढ़ाई पर विचार कर रही है धामी सरकार

देहरादून। हिन्दी मीडियम के छात्रों के लिए खुशखबरी है। जी हां उत्तराखंड में हिंदी माध्यम से भी एमबीबीएस की पढ़ाई कराने पर सरकार विचार कर रही है। इससे एमबीबीएस कोर्स के लिए छात्रों को अंग्रेजी या हिंदी माध्यम से पढ़ने का विकल्प रहेगा। अगर सरकार की इस योजना की तैयारी पहले हो जाती तो उत्तराखंड राज्य हिंदी माध्यम से भी एमबीबीएस पढ़ाई कराने वाला पहला राज्य बन सकता था, लेकिन अब हिंदी में एमबीबीएस की पढ़ाई कराने वाला मध्य प्रदेश पहला राज्य होगा।

प्रदेश में वर्तमान में चार राजकीय मेडिकल कालेज संचालित हैं। इसमें राजकीय मेडिकल कालेज देहरादून, श्रीनगर, हल्द्वानी और अल्मोड़ा शामिल हैं। स्वास्थ्य मंत्री डॉ.धन सिंह रावत का कहना है कि राजकीय मेडिकल कालेजों में हिंदी माध्यम से एमबीबीएस की पढ़ाई की सुविधा शुरू करने पर सरकार विचार कर रही है। जल्द ही हिंदी माध्यम से मेडिकल पढ़ाई के लिए कार्य योजना बनाई जाएगी। इससे एमबीबीएस छात्रों को अंग्रेजी व हिंदी माध्यम से पढ़ाई करने का विकल्प मिलेगा।

Himalayan Discover
Himalayan Discoverhttps://himalayandiscover.com
35 बर्षों से पत्रकारिता के प्रिंट, इलेक्ट्रॉनिक व सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर सामाजिक, आर्थिक, राजनैतिक, धार्मिक, पर्यटन, धर्म-संस्कृति सहित तमाम उन मुद्दों को बेबाकी से उठाना जो विश्व भर में लोक समाज, लोक संस्कृति व आम जनमानस के लिए लाभप्रद हो व हर उस सकारात्मक पहलु की बात करना जो सर्व जन सुखाय: सर्व जन हिताय हो.
RELATED ARTICLES