Tuesday, March 25, 2025
HomeUncategorizedफ्री बस पास, मकान और बच्चों को मुफ्त कोचिंग, मजदूरों के लिए...

फ्री बस पास, मकान और बच्चों को मुफ्त कोचिंग, मजदूरों के लिए केजरीवाल सरकार ने किए बड़े ऐलान

नई दिल्ली। दिल्ली सरकार ने मजदूरों को बस यात्रा के लिए मुफ़्त पास देने का निर्णय लिया है। दिल्ली के मुख्यमंत्री कार्यालय की ओर से ट्वीट में कहा गया कि मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने श्रम विभाग के साथ एक महत्वपूर्ण समीक्षा बैठक की। उन्होंने इस दौरान विभाग को आदेश दिए कि सरकारी सुविधाओं एवं योजनाओं को दिल्ली में पंजीकृत सभी 13 लाख श्रमिकों तक पहुंचाने के लिए काम हो।

इस दौरान सभी पंजीकृत श्रमिकों को बसों में सफऱ के लिए सालाना डीटीसी पास देने का निर्णय लिया गया। श्रमिकों के रहने के लिए घरों एवं होस्टल की व्यवस्था के साथ साथ सभी श्रमिकों के बच्चों के लिए फ्ऱी कोचिंग की व्यवस्था करने के फ़ैसले लिए गए। उन्होंने कहा सभी श्रमिकों को टूलकिट दिए जाएँगे एवं बड़े स्तर पर उनके लिए स्किल डेवेलेपमेंट प्रोग्राम चलाए जायेंगे। सभी श्रमिकों को ईएसआई स्कीम एवं ग्रुप इंश्योरेंस दिया जाएगा।

Himalayan Discover
Himalayan Discoverhttps://himalayandiscover.com
35 बर्षों से पत्रकारिता के प्रिंट, इलेक्ट्रॉनिक व सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर सामाजिक, आर्थिक, राजनैतिक, धार्मिक, पर्यटन, धर्म-संस्कृति सहित तमाम उन मुद्दों को बेबाकी से उठाना जो विश्व भर में लोक समाज, लोक संस्कृति व आम जनमानस के लिए लाभप्रद हो व हर उस सकारात्मक पहलु की बात करना जो सर्व जन सुखाय: सर्व जन हिताय हो.
RELATED ARTICLES