Friday, October 18, 2024
HomeUncategorizedबिग बॉस ओटीटी-2 से बाहर हुई फलक नाज

बिग बॉस ओटीटी-2 से बाहर हुई फलक नाज

बिग बॉस ओटीटी 2 इस हफ्ते शॉकिंग एलिमिनेशन हुआ है। इस हफ्ते होस्ट सलमान खान ने सभी दर्शकों को जबरदस्त झटका देते हुए बड़े एविक्शन का अनाउंसमेंट किया. वीकेंड का वार कई कंटेस्टेंट्स को भारी पड़ा। इस हफ्ते शो की पावरफुल खिलाड़ी फलक नाज को बाहर कर दिया गया है। जी हां इस हफ्ते बिग बॉस ओटीटी से फलक नाज एविक्ट हो गई हैं. इस एविक्शन ने उनके घर के अंदर उनके दोस्त अविनाश सचदेव को भी बड़ा झटका दिया। फलक के जाने पर अविनाश इमोशनल हो गए।

इस हफ्ते आशिका भाटिया, अविनाश सचदेव, एल्विश यादव और जिया शंकर भी नॉमिनेट हुए थे, जिसके बाद सबसे ज्यादा वोट फलक को मिले। फलक का नाम बार-बार सामने आने पर सलमान खान ने फलक नाज की साइड लेते हुए कहा कि जद हमेशा कहते हैं कि उन्हें शो में नहीं रहना, जबकि फलक नाज शो में रहने की कोशिश करती हैं। फिर भी ज्यादातर लोगों ने उनका नाम लिया है।

पहले किसी को भी यकीन नहीं हो रहा था कि फलक नाज बेघर हो गई हैं, लेकिन फिर दरवाजा खुलने के बाद वह चली गईं. फलक के जाने के बाद अविनाश सचदेव काफी इमोशनल हो गए और फलक से कहा प्लीज शो के बाहर मेरा इंतजार करना। अविनाश और फलक के बीच शो में काफी गहरी बॉन्डिंग देखी गई थी। अविनाश ने फलक के लिए अपने प्यार का भी इजहार किया था. हालांकि, फलक ने अविनाश के लिए अपनी फीलिंग्स कभी जाहिर नहीं की थीं। लेकिन शो में दोनों हमेशा साथ ही नजर आते थे।

बता दें कि पिछले हफ्ते कॉमेडियन कृष्णा अभिषेक ने बिग बॉस के वीकेंड का वार की होस्टिंग की थी। ऐसे में सलमान खान की गैरमौजूदगी में कोई एविक्शन नहीं हुआ था। पिछले हफ्ते शो में दो कंटेस्टेंट्स आशिका भाटिया और एलविश यादव की वाइल्ड कार्ड एंट्री हुई थी। दोनों ही खिलाड़ी शो में बस चुके हैं। खासतौर पर एलविश यादव को सोशल मीडिया पर खूब प्यार मिल रहा है। दर्शक यहां भी एलविश का रोस्टिंग वाला अंदाज पंसद कर रहे हैं।

Himalayan Discover
Himalayan Discoverhttps://himalayandiscover.com
35 बर्षों से पत्रकारिता के प्रिंट, इलेक्ट्रॉनिक व सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर सामाजिक, आर्थिक, राजनैतिक, धार्मिक, पर्यटन, धर्म-संस्कृति सहित तमाम उन मुद्दों को बेबाकी से उठाना जो विश्व भर में लोक समाज, लोक संस्कृति व आम जनमानस के लिए लाभप्रद हो व हर उस सकारात्मक पहलु की बात करना जो सर्व जन सुखाय: सर्व जन हिताय हो.
RELATED ARTICLES