Saturday, December 14, 2024
HomeUncategorizedबंगाल में दिन-प्रतिदिन दम तोड़ रहा लोकतंत्र – राष्ट्रीय प्रवक्ता संबित पात्रा

बंगाल में दिन-प्रतिदिन दम तोड़ रहा लोकतंत्र – राष्ट्रीय प्रवक्ता संबित पात्रा

नई दिल्ली। पश्चिम बंगाल में पंचायत चुनाव के दौरान हुई हत्याओं को लेकर भाजपा ने तृणमूल कांग्रेस पर गंभीर आरोप लगाए हैं। पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता संबित पात्रा ने इन हत्याओं को राज्य प्रायोजित बताते हुए बंगाल सरकार और प्रशासनिक अधिकारियों की मिली भगत करार दिया। साथ ही प्रश्न खड़े किए कि बंगाल में हो रही लोकतंत्र की हत्या पर ‘ठगबंधन’ के नेता चुप क्यों हैं? लालू प्रसाद यादव, नीतीश कुमार और मुहब्बत की दुकान खोलने वाले राहुल गांधी कहां हैं?

इस बार पंचायत चुनाव में नामांकन से मतगणना तक 45 लोगों की हत्या की जा चुकी है। 2021 के विधानसभा चुनाव में 52 लोगों की हत्या हुई। 2018 के पंचायत चुनाव में 23 लोगों की हत्या हुई और 2013 के पंचायत चुनाव में 15 लोगों की हत्या हुई थी। बंगाल में लोकतंत्र दिन-प्रतिदिन दम तोड़ रहा है। उन्होंने आरोप लगाया कि दिनदहाड़े लोगों की हत्या की गई, क्योंकि वह टीएमसी को वोट नहीं दे रहे थे। सिर्फ भाजपा ही नहीं, बल्कि कांग्रेस, वामदल व अन्य पार्टियों के भी कार्यकर्ताओं का भी मर्डर हुआ है। अन्य विपक्षी दलों को आड़े हाथों लेते हुए संबित पात्रा ने कहा कि ऐसा दृश्य किसी भाजपा शासित राज्य से आ रहा होता तो हाहाकार मच गया होता। उन्होंने आगे तंज कसा कि राहुल बंगाल में मुहब्बत की दुकान के विषय में बात इसलिए नहीं कर रहे हैं, क्योंकि उनकी आकांक्षाओं का मेगा माल खुला हुआ है।

Himalayan Discover
Himalayan Discoverhttps://himalayandiscover.com
35 बर्षों से पत्रकारिता के प्रिंट, इलेक्ट्रॉनिक व सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर सामाजिक, आर्थिक, राजनैतिक, धार्मिक, पर्यटन, धर्म-संस्कृति सहित तमाम उन मुद्दों को बेबाकी से उठाना जो विश्व भर में लोक समाज, लोक संस्कृति व आम जनमानस के लिए लाभप्रद हो व हर उस सकारात्मक पहलु की बात करना जो सर्व जन सुखाय: सर्व जन हिताय हो.
RELATED ARTICLES