Tuesday, October 8, 2024
HomeUncategorizedदिल्ली का एक्यूआई बेहद खराब , न्यूनतम तापमान 12.3 डिग्री तक गिरा

दिल्ली का एक्यूआई बेहद खराब , न्यूनतम तापमान 12.3 डिग्री तक गिरा

नई दिल्ली। राष्ट्रीय राजधानी में वायु गुणवत्ता बहुत खराब श्रेणी में बनी हुई है। इस बीच, भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने कहा कि राष्ट्रीय राजधानी में न्यूनतम तापमान गिरकर 12.3 डिग्री सेल्सियस हो गया, जो मौसमी औसत से तीन डिग्री कम है। मौसम विभाग के अनुसार, अधिकतम तापमान 25 डिग्री के आसपास रहने की संभावना है जबकि हल्का कोहरा रहेगा। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के अनुसार, सुबह 10 बजे, आनंद विहार में हवा की गुणवत्ता बहुत खराब श्रेणी में पहुंच गई, पीएम 2.5 347 पर और पीएम 10 241 पर, खराब श्रेणी में, जबकि सीओ 55 पर पहुंच गया,एनओ2 81 या संतोषजनक पर था।

बवाना स्टेशन पर पीएम 2.5 328 दर्ज किया गया, जो बहुत खराब श्रेणी में है, जबकि पीएम 10 177, मध्यम श्रेणी में पहुंच गया, जबकि सीओ 76, या संतोषजनक स्तर पर पहुंच गया। द्वारका सेक्टर 8 में एक्यूआई मॉनिटरिंग स्टेशन ने पीएम 2.5 को 339 पर बहुत खराब श्रेणी में दर्ज किया, जबकि पीएम 10 को 183 या मध्यम पर दर्ज किया गया, सीओ 75 पर संतोषजनक स्तर पर था।

इंदिरा गांधी अंतर्राष्ट्रीय (आईजीआई) हवाईअड्डा स्टेशन पर एक्यूआई बहुत खराब श्रेणी में था, पीएम 2.5 318 पर और पीएम 10 159 पर, मध्यम श्रेणी में था, जबकि सीओ 101 पर, मध्यम स्तर पर था। ओखला फेज-2 में पीएम 2.5 396 और पीएम 10 329 दर्ज किया गया, दोनों बहुत खराब श्रेणी में थे, जबकि सीओ 68 पर पहुंच गया, जो मध्यम श्रेणी में था।

Himalayan Discover
Himalayan Discoverhttps://himalayandiscover.com
35 बर्षों से पत्रकारिता के प्रिंट, इलेक्ट्रॉनिक व सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर सामाजिक, आर्थिक, राजनैतिक, धार्मिक, पर्यटन, धर्म-संस्कृति सहित तमाम उन मुद्दों को बेबाकी से उठाना जो विश्व भर में लोक समाज, लोक संस्कृति व आम जनमानस के लिए लाभप्रद हो व हर उस सकारात्मक पहलु की बात करना जो सर्व जन सुखाय: सर्व जन हिताय हो.
RELATED ARTICLES