Thursday, December 12, 2024
Homeउत्तराखंडकांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करण माहरा ने पत्रकार प्रकरण पर मांगी माफ़ी।

कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करण माहरा ने पत्रकार प्रकरण पर मांगी माफ़ी।

देहरादून (हि. डिस्कवर)

कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष करण माहरा ने आज प्रेस क्लब पहुंचकर क्लब अध्यक्ष अजय राणा से पुलिस लाइन में पत्रकारों के साथ हुए प्रकरण में कांग्रेसी कार्यकर्ताओं को लेकर औपचारिक रूप से माफी मांगी। उन्होंने स्पष्ट किया कि यह घटना केवल एक गलतफहमी के कारण हुई थी। उनकी मीडिया के साथ हुई घटना की कोई मंशा नहीं थी। आज की यह मुलाकात सौहार्दपूर्ण माहौल में हुई।

उत्तरांचल प्रेस क्लब में शनिवार को कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करण माहरा ने प्रेस क्लब अध्यक्ष अजय राणा से मुलाकात कर क्रिकेट टूर्नामेंट में हुए प्रकरण में कांग्रेसी कार्यकर्ताओं द्वारा की गई गलती के लिए माफी मांगी। उन्होंने स्पष्ट किया कि सारा प्रकरण आपसी गलतफहमी के कारण हुआ। करन माहरा ने कहा कि वह स्वयं ही कार्यकर्ताओं को शांत करने का प्रयार कर रहे थे, लेकिन शोर-शराबे के कारण उनकी बात कार्यकर्ताओं तक नहीं पहुंच सकी।

कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करण माहरा ने कहा कि उन्हें जानकारी नहीं थी कि उस दिन पुलिस लाइन में उत्तरांचल प्रेस क्लब का कार्यक्रम आयोजित हो रहा था। उन्होंने बताया कि पुलिस द्वारा गिरफ़्तार किए जाने के बाद सामान्य रूप से पुलिस लाइन स्टेडियम में ही लाया जाता था। इस दौरान जो परिस्थितियां बनीं और मामला जिस स्तर तक बढ़ा, इसका उन्हें अंदाजा नहीं था।

विधित हो कि यह प्रकरण बीते 4 दिसंबर का है, जब उत्तरांचल प्रेस क्लब द्वारा आयोजित क्रिकेट टूर्नामेंट के समापन और पुरस्कार वितरण समारोह के दौरान, यूथ कांग्रेस के सचिवालय कूच के चलते कई कार्यकर्ताओं को पुलिस ने गिरफ्तार कर पुलिस लाइन ले जाया। इसी दौरान कुछ कांग्रेस कार्यकर्ताओं द्वारा नारेबाजी और हंगामे की स्थिति उत्पन्न हो गई। इससे प्रेस क्लब के सदस्य और कार्यक्रम में मौजूद कैबिनेट मंत्री असुविधा में पड़ गए। इस घटना को लेकर प्रेस क्लब ने आपत्ति जताई थी और आपात आमसभा बुलाई थी। जिसमें सदन ने बहुमत से प्रदेश अध्यक्ष करण माहरा से माफी मांगने का प्रस्ताव पारित किया। इसके लिए सदन ने प्रेस क्लब अध्यक्ष अजय राणा को अधिकृत किया था।

आज, कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष के प्रेस क्लब में पहुंचकर माफी मांगने के बाद प्रेस क्लब अध्यक्ष अजय राणा ने इस मामले को समाप्त करने की घोषणा की। उन्होंने कहा कि कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा के इस सकारात्मक कदम से प्रेस क्लब संतुष्ट है। इस अवसर पर प्रेस क्लब कार्यवाहक महामंत्री मीना नेगी, वरिष्ठ उपाध्यक्ष रश्मि खत्री, कार्यकारिणी सदस्य मंगेश कुमार सहित कई अन्य पत्रकार मौजूद थे।

Himalayan Discover
Himalayan Discoverhttps://himalayandiscover.com
35 बर्षों से पत्रकारिता के प्रिंट, इलेक्ट्रॉनिक व सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर सामाजिक, आर्थिक, राजनैतिक, धार्मिक, पर्यटन, धर्म-संस्कृति सहित तमाम उन मुद्दों को बेबाकी से उठाना जो विश्व भर में लोक समाज, लोक संस्कृति व आम जनमानस के लिए लाभप्रद हो व हर उस सकारात्मक पहलु की बात करना जो सर्व जन सुखाय: सर्व जन हिताय हो.
RELATED ARTICLES