Tuesday, January 21, 2025
Homeउत्तराखंडभारत और इंडिया पर बोले सीएम धामी - विपक्ष में इस सबको...

भारत और इंडिया पर बोले सीएम धामी – विपक्ष में इस सबको लेकर महाभारत क्यों?

देहरादून (हि. डिस्कवर )

विधान सत्र के मानसून सत्र के दौरान मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने मीडिया से रूबरू होते हुए विपक्ष पर जमकर निशाना साधते हुए कहा है कि देश में इंडिया और भारत पर मचे  बबाल पर विपक्ष को भारत शब्द से आखिर परेशानी क्या है?  हम सभी बचपन से भारत माता की जय ही कहते आ रहे हैं। मुख्यमंत्री ने कहा की विपक्ष की ओर से जिस तरह की बयानबाजी हो रही है वह यह साबित करने को काफी है कि उनकी सनातन धर्म के प्रति क्या सोच है ।

मुख्यमंत्री धामी ने कांग्रेस पार्टी की सोनिया गांधी और राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए कहा कि गठबंधन में शामिल तमाम बड़े नेताओं के बयानबाजी के बावजूद सोनिया और राहुल गांधी का मौन रहना इस बयान का समर्थन करता है कि ये स्वयं भी इस मामले में मौन स्वीकृति दे रहे हैं।

ज्ञात हो कि जी-20 शिखर सम्मलेन के दौरान राष्ट्रपति की ओर से दिए जाने वाले रात्रिभोज के निमंत्रण-पत्र में प्रेसिडेंट ऑफ भारत लिखे जाने पर राजनीतिक ‘महाभारत’ छिड़ गई। विपक्ष ने आरोप लगाया कि सरकार देश के दोनों नामों इंडिया और भारत में से इंडिया को बदलना चाहती है।

मौजूदा विधानसभा सत्र में सरकार द्वारा 11321  करोड़ का अनुपूरक बजट पेश किया गया है जिसको लेकर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि सामान्य बजट में प्रदेश के विकास के लिए सभी विभागों को बजट आवंटित किया गया था जिनको आगे बढ़ाने के लिए सरकार सप्लीमेंट्री बजट पेश करने जा विकास के मार्ग में कोई भी बाधा ना आए और उत्तराखंड में विकास की गति धीमी ना पड़े।

वहीं अतिक्रमण के मामले पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि विपक्ष जनता में भ्रम की स्थिति बना रहा है, जबकि उन्होंने पहले ही साफ कर दिया था कि हाईकोर्ट के निर्देशानुसार सभी तरह के अतिक्रमण पर कार्रवाई की जा रही है, जिसमें कोई भी पक्षपात को रवैया सरकार नहीं अपना रही है।

जहां तक धार्मिक स्थलों का सवाल है तो फॉरेस्ट लैंड या किसी भी सरकारी भूमि पर बने कोई भी धार्मिक स्थल जो भी कब्जा करके बनाए गए हैं, उनको तोड़ने की कार्रवाई विधि पूर्वक की जा रही है। उन्होंने कहा कि अतिक्रमण की कार्रवाई पर सभी अधिकारी को निर्देश दिए गए हैं कि व्यापारियों को अतिक्रमण के नाम पर परेशान नहीं किया जाना चाहिए।

आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत के बयान के बाद देश का नाम इंडिया हटाने और भारत रखने पर छिड़ी बहस पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि बचपन से ही वह भारत माता की जय का नारा सुनते आ रहे हैं। इंडिया शब्द का कहीं जिक्र नहीं है।

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी जब भी कोई बड़ा फैसला लेते हैं, तो विपक्ष के कई नेता सनातन धर्म पर गलत टिप्पणियां करते हैं। मुख्यमंत्री ने कहा इंडिया गठबंधन से जुड़े जितने भी नेता हैं वह लगातार सनातन धर्म पर गलत टिप्पणियां करते हैं। कभी कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे का बयान आता है, तो कहीं एमके स्टालिन का बयान आता है जिस पर कांग्रेस के शीर्ष नेता सोनिया गांधी या राहुल गांधी की तरफ से कोई भी खंडन नहीं आता है।

Himalayan Discover
Himalayan Discoverhttps://himalayandiscover.com
35 बर्षों से पत्रकारिता के प्रिंट, इलेक्ट्रॉनिक व सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर सामाजिक, आर्थिक, राजनैतिक, धार्मिक, पर्यटन, धर्म-संस्कृति सहित तमाम उन मुद्दों को बेबाकी से उठाना जो विश्व भर में लोक समाज, लोक संस्कृति व आम जनमानस के लिए लाभप्रद हो व हर उस सकारात्मक पहलु की बात करना जो सर्व जन सुखाय: सर्व जन हिताय हो.
RELATED ARTICLES