Tuesday, January 20, 2026
HomeUncategorizedएच3एन2 वायरस को लेकर केंद्र सरकार सतर्क, राज्यों के हालात पर नजर

एच3एन2 वायरस को लेकर केंद्र सरकार सतर्क, राज्यों के हालात पर नजर

नई दिल्ली। एच3एन2 वायरस से हुई मौतों के बाद केंद्र सरकार अलर्ट मोड में है। इस संबंध में नीति आयोग शनिवार को एच3एन2 और सीजनल इन्फ्लूएंजा को लेकर बैठक करेगा। बैठक में राज्यों में मौजूदा स्थिति की समीक्षा की जाएगी। यह देखा जाएगा कि किस राज्य में क्या स्थिति है और किस राज्य को किस तरह की केंद्र से सपोर्ट की जरूरत है। केंद्र ने कहा कि राज्यों को जरूरत पडऩे पर मदद दी जाएगी। संभावना यह भी है कि मार्च के अंत में एच3एन2 वायरस के मरीजों की संख्या घट सकती है। अब तक, कर्नाटक और हरियाणा ने एच3एन2 इन्फ्लूएंजा से एक-एक मौत की पुष्टि हुई है।

इन बातों का ध्यान रखना जरूरी
-हेल्थ एक्सपर्ट्स का कहना है कि एच3एन2 इनफ्लुएंजा वायरस के लक्षण दिखते ही लोगों को फौरन आरटीपीसीआर टेस्ट कराना चाहिए
-अच्छे क्वॉलिटी के मास्क का उपयोग करना चाहिए
-समय-समय पर हाथों को साबुन से अच्छे से धोना चाहिए
-संक्रमित लोगों के संपर्क में आने से खुद को बचाना चाहिए
-पैनिक होने के बजाए बचाव के उपाय करने चाहिए
-जिन लोगों की इम्युनिकी कम है या गंभीर बीमार है, ऐसे लोगों का खास ख्याल रखें
-संक्रमित होने पर फौरन चिकित्सकों की सलाह लें

Himalayan Discover
Himalayan Discoverhttps://himalayandiscover.com
35 बर्षों से पत्रकारिता के प्रिंट, इलेक्ट्रॉनिक व सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर सामाजिक, आर्थिक, राजनैतिक, धार्मिक, पर्यटन, धर्म-संस्कृति सहित तमाम उन मुद्दों को बेबाकी से उठाना जो विश्व भर में लोक समाज, लोक संस्कृति व आम जनमानस के लिए लाभप्रद हो व हर उस सकारात्मक पहलु की बात करना जो सर्व जन सुखाय: सर्व जन हिताय हो.
RELATED ARTICLES