Sunday, October 6, 2024
HomeUncategorizedबड़ी खबर- कांग्रेस के वरिष्ठ नेता प्रीतम सिंह को सौंपी गई यह...

बड़ी खबर- कांग्रेस के वरिष्ठ नेता प्रीतम सिंह को सौंपी गई यह महत्वपूर्ण जिम्मेदारी

देहरादून। उत्तराखंड कांग्रेस से बड़ी खबर सामने आ रही है, जहां पार्टी हाई कमान ने उत्तराखंड से कांग्रेस के वरिष्ठ नेता प्रीतम सिंह को एक और महत्वपूर्ण जिम्मेदारी सौंपी है। कांग्रेस ने सोमवार को अपनी चुनावी समिति की घोषणा करते हुए इस लिस्ट में 16 नेताओं को जगह दी गई है। इस लिस्ट में उत्तराखंड से प्रतीम सिंह को भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस चुनाव समिति का सदस्य नियुक्त किया गया है। वे अकेले ऐसे नेता हैं जिन्हें ये दूसरी बड़ी जिम्मेदारी सौंपी गई है।

इस लिस्ट में मध्य प्रदेश से आदिवासी नेता ओमकार सिंह मरकाम और छत्तीसगढ़ से टीएस सिंहदेव को जगह मिली है। कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे के अलावा इस समिति में सोनिया गांधी, राहुल गांधी, अम्बिका सोनी, अधीर रंजन चौधरी, सलमान खुर्शीद, मधुसूदन मिस्त्री, एन. उत्तम कुमार रेड्डी, टी एस सिंह देव, के जे जियोग्रे, प्रीतम सिंह, मोहम्मद जावेद, अमी याज्ञनिक, पीएल पुनिया, ओंकार मरकाम और के सी वेणुगोपाल आदि शामिल हैं।

कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा ने कांग्रेस के वरिष्ठ नेता, पूर्व अध्यक्ष व चकराता विधायक प्रीतम सिंह को भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस चुनाव समिति का सदस्य नियुक्त होने पर बधाई एवं शुभकामनाएं दी। इसके अलावा नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य ने कहा कि मेरे साथी सहयोगी प्रीतम सिंह को केंद्रीय चुनाव समिति- (CEC)” में नामित किये जाने पर बधाई एवं शुभकामनाएँ दी। उन्होंने सीईसी में नामित सभी सम्मानित सदस्यों को भी हार्दिक बधाई व शुभकामनायें दी।

Himalayan Discover
Himalayan Discoverhttps://himalayandiscover.com
35 बर्षों से पत्रकारिता के प्रिंट, इलेक्ट्रॉनिक व सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर सामाजिक, आर्थिक, राजनैतिक, धार्मिक, पर्यटन, धर्म-संस्कृति सहित तमाम उन मुद्दों को बेबाकी से उठाना जो विश्व भर में लोक समाज, लोक संस्कृति व आम जनमानस के लिए लाभप्रद हो व हर उस सकारात्मक पहलु की बात करना जो सर्व जन सुखाय: सर्व जन हिताय हो.
RELATED ARTICLES