नई दिल्ली। मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, राजस्थान, तेलंगाना और मिजोरम राज्यों के विधानसभा चुनाव में मतदान हो गए हैं। मैदान में उतरे सभी प्रत्याशियों की किस्मत ईवीएम में कैद हो गई है। तीन दिसंबर 2023 को नतीजे सामने आएंगे, इससे पहले एग्जिट पोल के जरिए संभावित नतीजों के बारे में अनुमान लगाया जा रहा है। हिंदी पट्टी के तीन राज्य- राजस्थान, मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ के पोल्स ऑफ पोल्स के आंकड़े आ गए हैं। वहीं, दक्षिण भारत के राज्य तेलंगाना में ज्यादातर एग्जिट पोल कांग्रेस की सरकार बनाने का अनुमान जता रहे हैं ।
मध्य प्रदेश के एग्जिट पोल में बीजेपी को पांच सर्वे में बढ़त है। पोल्स और पोल्स में मध्य प्रदेश में बीजेपी को 118 से 136 सीटें मिल सकती है। कांग्रेस को 92 से 109 सीटों का अनुमान है, अन्य को 2 से 24 सीटें मिल सकती है। My Axis India के एग्जिट पोल के मुताबिक मध्य प्रदेश में बीजेपी को 140 से 130 सीटें, कांग्रेस को 68 से 90 सीटें, अन्य को तीन सीटें मिल सकती है। टुडेज चाणक्य के मुताबिक एमपी में बीजेपी को 151, कांग्रेस को 74 सीटें और अन्य को पांच सीटें मिल सकती है। CNX के एग्जिट पोल में बीजेपी को 140-159 सीटें, कांग्रेस को 70-89 सीटें मिल सकती है।
35 बर्षों से पत्रकारिता के प्रिंट, इलेक्ट्रॉनिक व सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर सामाजिक, आर्थिक, राजनैतिक, धार्मिक, पर्यटन, धर्म-संस्कृति सहित तमाम उन मुद्दों को बेबाकी से उठाना जो विश्व भर में लोक समाज, लोक संस्कृति व आम जनमानस के लिए लाभप्रद हो व हर उस सकारात्मक पहलु की बात करना जो सर्व जन सुखाय: सर्व जन हिताय हो.