पिथौरागढ़ (हि. डिस्कवर )।
बुरसम गांव में एक युवक ने अपनी पत्नी, ताई, चचेरी भाभी और चचेरी बहन की धारदार हथियार से हत्या कर दी। घटना को अंजाम देकर हत्यारोपी फरार हो गया। मौके पर पहुंची राजस्व और रेगुलर पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। पुलिस हत्यारोपी संतोष के खिलाफ 302 और 504 के तहत केस दर्ज कर उसे तलाश रही है। सुरक्षा के लिहाज से गांव में पीएसी तैनात कर दी गई है। तिहरे हत्याकांड के बाद पुलिस ने जब आरोपी की तलाश की तो पुलिस को इस घटना में चौथी लाश आरोपी की पत्नी की मिली जिसकी उसने हत्या कर दी थी इस तरह इस हत्याकांड में चार लोगों की मौत होने से पुलिस सहित पूरा जनपद सन्न है।
गंगोलीहाट मे 3 महिलाओं की हत्या कर फरार आरोपी ने अपनी पत्नी की भी करी हत्या गंगोलीहाट की बुरसम गांव में शुक्रवार सवेरे 3 महिलाओं की हत्या कर फरार हुए संतोष राम ने अपनी पत्नी चंद्रा देवी की भी गला घोट कर हत्या कर दी। पुलिस ने चंद्रा की लाश को एक पुराने मकान से बरामद किया हत्यारोपी संतोष ने 4 महिलाओं की हत्या कर गंगोलीहाट क्षेत्र में दहशत मचा दी है। फिलहाल पुलिस हत्यारोपी की ढूंढ खोज में जुटी पड़ी है मालूम है।
शुक्रवार सुबह 5:00 बजे के आसपास संतोष राम ने अपनी ताई, उनकी शादीशुदा बेटी व उनकी बहू की बड़ीयाट से काटकर हत्या कर दी थी। और अपनी पत्नी को लेकर फरार हो गया था संतोष ने सुनसान जगह में अपनी पत्नी की भी हत्या कर दी। इस चोहरे हत्याकांड से पूरे गंगोलीहाट क्षेत्र में दहशत फैल गई है। पुलिस सरगर्मी से हत्यारे संतोष को ढूंढ रही है वही पिथौरागढ़ के एसपी लोकेश्वर सिंह ने कहा हत्यारे को जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा। उसकी ढूंढ खोज में कई पुलिस की टीमें जुटी हुई है।