Tuesday, December 3, 2024
Homeपर्यटन-यात्राविश्व पर्यटन मानचित्र में दिखाई देंगे जखोल सहित उत्तराखंड के ये चार...

विश्व पर्यटन मानचित्र में दिखाई देंगे जखोल सहित उत्तराखंड के ये चार गाँव

उत्तरकाशी (हि. डिस्कवर)

उत्तराखंड के सीमान्त जनपदों के चार सीमान्त गाँव अब विश्व पर्यटन मानचित्र में दिखाई देंगे। भारत सरकार के पर्यटन मंत्रालय ने उत्तरकाशी जनपद के हर्षिल और जखोल गाँव, पिठौरागढ़ जनपद का गुंजी गाँव व बागेश्वर जनपद का सुपी गाँव अपने पर्यटन मानचित्र में शामिल किये हैं। यह सुखद है कि ये चारों गाँव अपने क्रिया-कलापों के कारण यूँ भी दुनिया भर के पर्यटकों की नजरों में पूर्व से ही चर्चाओं में हैं।

ज्ञात हो कि विगत जुलाई 2024 में  राज्य स्तरीय पर्यटन टास्क फ़ोर्स समिति द्वारा उत्तराखंड के तमाम जिलों से आये पत्रों व सुझावों का संज्ञान लिया गया जिनमें पिठौरागढ़ के मदकोट कगाँव को वेलनेस टूरिज्म व गुंजी को वाइब्रेन्ट विलेज़ टूरिज्म, अल्मोड़ा के माट (कसार देवी) गाँव को वेलनेस टूरिज्म, बागेश्वर जनपद के लिटी गाँव को कम्युनिटी बेस्ड एग्री एडवेंचर टूरिज्म एडवेंचर, चम्पावत जनपद के श्यामला ताल गाँव को वेलनेस एग्री टूरिज्म, प्रेम नगर नजदीक एबॉट को वेलनेस एग्री टूरिज्म माउंट (लोहाघाट) जनपद चमोली के घेस गाँव को एग्री टूरिज्म एडवेंचर व माणा गाँव को वाइबरेंट विलेज़ क्राफ्ट टूरिज्म, नैनीताल के पियोरा गाँव को वेलनेस क्राफ्ट टूरिज्म तथा छोटी हल्द्वानी को जिम कॉर्बेट हेरिटेज विलेज़ टूरिज्म, टिहरी जनपद के सौड़ गाँव को एडवेंचर कम्युनिटी बेस्ड टूरिज्म, पौड़ी जनपद के. सिरासु गाँव को एडवेंचर टूरिज्म, उत्तरकाशी के जखोल को एडवेंचर व एग्री टूरिज्म व बगोरी गाँव को वाइब्रेरेंट विलेज़ टूरिज्म, देहरादून जनपद के लाखामंडल गाँव को हेरिटेज/स्पिरिचुअल एंड वेलनेस टूरिज्म व थानों गाँव को वेलनेस टूरिज्म तथा रूद्रप्रयाग जनपद के घिमतोली गाँव को कार्तिक स्वामी स्पिरिचुअल वेलनेस रूट टूरिज्म से जोड़ने के संबंध में गहन चर्चा हुई। लेकिन कोई ठोस परिणाम नहीं निकल पाया आखिरकार समिति के माध्यम से पर्यटन मंत्रालय भारत सरकार को गए गाँवों में जखोल जनपद उत्तरकाशी, हर्षिल, जनपद उत्तरकाशी, सूपी, जनपद बागेश्वर व गुंजी, जनपद पिथौरागढ़ के नाम पर भारत सरकार के पर्यटन मंत्रालय ने अपनी मोहर लगा दी है। जिन्हें आगामी 27 सितम्बर को दिल्ली में पुरस्कारित किया जायेगा।

जखोल गाँव के देवक्यारा पर्यटन विकास समिति के अध्यक्ष गंगा सिंह रावत से टेलीफोन पर हुई बातचीत में उन्होंने कहा कि हमें सख्त हिदायत दी गई है कि कार्यक्रम संबंधी जानकारी किसी को साझा न की जाय अत: मैं यह नहीं बता सकता कि इन चारों गाँव के कौन कौन लोग दिल्ली पुरस्कार ग्रहण समारोह में सम्मिलित होंगे लेकिन हम पर्वतवासी 22 गाँव के लोग देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी, प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी जी, पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज जी व क्षेत्रीय विधायक दुर्गेश लाल जी का हृदय से आभार व्यक्त करते हैं कि उन्होंने हमारे गाँव को एडवेंचर टूरिज्म व एग्रीकल्चर टूरिज्म में शामिल कर हमारे गाँव को देश दुनिया में इज्जत बक्शी है। हम सभी 22 गाँव पर्वत के लोग आप सबका हृदय से आभार व्यक्त करते हैं।

गंगा सिंह रावत ने सम्पूर्ण क्षेत्र के मीडिया, प्रदेश व देश के मीडिया का भी धन्यवाद किया और कहा कि मीडिया ने लगातार हमारे गाँव पर सकारात्मक रिपोर्टिंग कर सबका ध्यान हमारी ओर अग्रसर करवाया है।

बहरहाल आगामी 27 सितंबर को पर्यटन मंत्रालय भारत सरकार नई दिल्ली में Jakhol village Uttarkashi in th Adventure Tourism category, Supi village 

Bageshwar the Agri Tourism category,  Harsil village in Uttarkashi the Vibrant Village category और Gunji Village in the category सम्मान से सम्मानित करने जा रही है। जो प्रदेश के लिए पर्यटन के क्षेत्र में मिलने वाला बड़ा प्लेटफार्म कहा जा सकता है क्योंकि इससे पूर्व उत्तराखंड से मात्र एक गाँव ही पर्यटन विलेज़ के रूप में चयनित हुआ है.

 

 

Himalayan Discover
Himalayan Discoverhttps://himalayandiscover.com
35 बर्षों से पत्रकारिता के प्रिंट, इलेक्ट्रॉनिक व सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर सामाजिक, आर्थिक, राजनैतिक, धार्मिक, पर्यटन, धर्म-संस्कृति सहित तमाम उन मुद्दों को बेबाकी से उठाना जो विश्व भर में लोक समाज, लोक संस्कृति व आम जनमानस के लिए लाभप्रद हो व हर उस सकारात्मक पहलु की बात करना जो सर्व जन सुखाय: सर्व जन हिताय हो.
RELATED ARTICLES