Friday, October 11, 2024
Homeउत्तराखंडशरद/शीतकालीन क्रीडा प्रतियोगिता का प्रमुख द्वारीखाल महेन्द्र सिंह राणा ने किया शुभारम्भ।

शरद/शीतकालीन क्रीडा प्रतियोगिता का प्रमुख द्वारीखाल महेन्द्र सिंह राणा ने किया शुभारम्भ।

पौड़ी गढ़वाल (हि. डिस्कवर)

जनपद पौड़ी के विकास खंड द्वारीखाल के डाडामण्डी खेल मैदान में विकास खण्ड स्तरीय शरद/शीतकालीन प्रतियोगिता का शुभारम्भ ब्लाक प्रमुख महेन्द्र सिंह राणा, खण्ड शिक्षा अधिकारी डा0 सुरेन्द्र सिंह नेगी, समस्त शिक्षक, शिक्षिकाओं स्थानीय जन प्रतिनिधियों ने माँ शारदे के चित्र पर माल्यार्पण एंव स्वागत गान किया। मुख्य अतिथियो को मार्च पास की सलामी दी गई, मुख्य अतिथि महेन्द्र सिंह राणा द्वारा ब्लाक स्तरीय क्रीडा प्रतियोगिता 2024-2025 का शुभारमभ करने की घोषणा की, डाडामण्डी पंहुचने पर स्थानीय जनप्रतिनिधियों, कार्यक्रम आयोजको एंव छात्र छात्राओं ने वाद्य यंत्रों के साथ फूल मालाओं से मुख्य अतिथि महेन्द्र राणा का स्वागत किया गया ।

कार्यक्रम मे खण्ड शिक्षा अधिकारी डा0 सुरेन्द्र सिंह नेगी ने कार्यक्रम के बारे मे जानकारी दी तथा सभी ने इस कार्यक्रम को सफलता पूर्वक सम्पन्न करने हेतु निर्देशित किया। ब्लाक प्रमुख महेन्द्र सिंह राणा ने अपने सम्बोधन में कहा कि खेल केवल मनोरंजन का साधन नहीं है, ये हमारे शरीर एवं मन को भी चुस्त दुरस्त रखता है। उन्होंने कहा कि वर्तमान में खेलों में भी छात्र छात्राएं अपना भविष्य बना रहे हैं, अभी हाल ही में उत्तराखंड के कई छात्र-छात्राएं राष्ट्रीय खेलों में देश व प्रदेश का नाम रोशन कर चुके हैं जिनमें कॉमनवेल्थ खेलों बेडमिंटन में उत्तराखंड अल्मोड़ा के लक्ष्य सेन, जो ओलिंपिक में पदक लेते लेते चूक गए सहित अकेले उत्तराखंड में कुल 292 अंतर्राष्ट्रीय खिलाड़ी हैं जिन्होंने देश का नाम रोशन किया हैं।

अगर हम सिर्फ क्रिकेट की बात करें तो महेन्द्र सिंह धोनी, ऋषभ पंत, पवन नेगी, मनीष पांडे, नगरकोटि, एकता बिष्ट, स्नेहा राणा जैसे कीर्तिमान खिलाड़ी हैं जिन्होंने अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर पूरे देश को गर्व की अनुभूति कराई है। पदक लेने वाले खिलाडियों में जसपाल राणा सहित लगभग दर्जन भर खिलाडी हैं।

प्रमुख महेन्द्र सिंह राणा ने कहा है कि अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर उत्तराखंड ने सबसे अधिक 49 खिलाड़ी एथलेटिक्स,  बॉक्सिंग के 37, बैडमिंटन के 27, फुटबॉल के 20, पर्वतारोहण के 17, पावरलिफ्टिंग के 15, निशानेबाजी के 18, ताइक्वांडो व कराटे के 14-14, जूडो के 10 और हॉकी के 9 अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी दिए हैं जिनमें से कई खिलाड़ी छात्र – छात्रा पृष्ठभूमि के हैं।

उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा खिलाडियों को नौकरी में आरक्षण व लाभ दिया जा रहा है जो छात्र छात्राएं इन खेल प्रतियोगिताओं में अपना स्थान नही बना पाई है उनको निराश होने की आवश्यकता नही है अगली बार जोश खरोश के साथ प्रतियोगिता में प्रतिभाग करें साथ ही जिस खेल मे रूचि हो उस पर विशेष ध्यान देना चाहिए तथा लगातार प्रयास करते रहे।

विकास खण्ड स्तरीय शरद/शीतकालीन क्रीडा प्रतियोगिता में 100 मी0 जूनियर वर्ग बालक दौड में प्रथम स्थान अंकुश, प्रा0 वि0 खरीक, संकुल खरीक, द्वितीय स्थान कृष रावत, मार्डन पब्लिक स्कूल सतपुली, संकुल राजखिल, तृतीय स्थान रोशन सिह, रा0 पू0 मा0 वि0 जुयालगाॅव, तथा 100 मी0 बालिका दौड में प्रथम स्थान सोनाक्षी चैधरी, शिशु मन्दिर डाडामण्डी, संकुल सिंराई, द्वितीय स्थान कु0 निधि, पू0 मा0 वि0 जुलालगाॅव, संकुल सुराडी, तथा तृतीय स्थान कु0 मोहिता, प्रा0 वि0 बमोली, संकुल सुराडी ने प्राप्त किया। इस अवसर पर क्षेत्र पंचायत सदस्य सुनीता देवी, राजमोहन सिह नेगी, यशपाल सिह, प्रधान ग्राम पंचायत बौंठा चन्द्रमोहन सिह चौधरी, प्रधान संगठन के अध्यक्ष एवं सामाजिक कार्यकर्ता अर्जुन सिह नेगी, प्रधान गहली जितेन्द्र सिह गुंसाई, डबोली भुवनेश डबराल, बल्ली ऊषा देवी, रिंगवाडगाॅव मुन्नी देवी, तोली सीमा देवी, मलेथा रविन्द्र डोबरियाल, लोषण जगमोहन देवरानी, सिंराई आनन्दमणी बडथ्वाल, लंगूरी कमलेश्वरी देवी, जमेली नीलम देवी, भैडगाॅव सुनीता देवी, भलगाॅव प्रभाकर डोबरियाल, धारी किरन देवी, भूतपूर्व सैनिक राजेश बिष्ट, संजीव जुयाल, संजय राणा चैलूसैण, विद्यालय परिवार से उपस्थित समस्त अध्यापक, अध्यापिकाएं, छात्र एवं छात्राएं, ब्लाॅक अध्यक्ष रा0प्रा0शिक्षक संघ भीम सिह बिष्ट, खेल समन्वयक प्रमोद घनसेला, खेल सह समन्वयक रघुवीर कठैत, महामंत्री प्रा0शिक्षक संघ नरेन्द्र चैहान, जूनियर शिक्षक संघ अध्यक्ष दीपक बडथ्वाल, प्रधानाचार्य बशिंज्ञाणा पूनम शर्मा, प्रधानाचार्य राजबाट संजय ध्यानी, जिला मंत्री प्रा0 शिक्षक संघ मनीष खंण्डूडी, पूर्व जिला मंत्री प्रा0 शिक्षक संघ दीपक नेगी, विकास खण्ड से प्रभारी खण्ड विकास अधिकारी राजीव ध्यानी, राम रतन निवाडी, बी0एम0एम0, मनमोहन बिष्ट पूर्व एडीओ पंचायत एवं समस्त अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहें।

Himalayan Discover
Himalayan Discoverhttps://himalayandiscover.com
35 बर्षों से पत्रकारिता के प्रिंट, इलेक्ट्रॉनिक व सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर सामाजिक, आर्थिक, राजनैतिक, धार्मिक, पर्यटन, धर्म-संस्कृति सहित तमाम उन मुद्दों को बेबाकी से उठाना जो विश्व भर में लोक समाज, लोक संस्कृति व आम जनमानस के लिए लाभप्रद हो व हर उस सकारात्मक पहलु की बात करना जो सर्व जन सुखाय: सर्व जन हिताय हो.
RELATED ARTICLES