Friday, December 27, 2024
Homeउत्तराखंडपिथौरागढ़ में पत्नी समेत चार की हत्या कर आरोपी हुआ फरार, क्षेत्र...

पिथौरागढ़ में पत्नी समेत चार की हत्या कर आरोपी हुआ फरार, क्षेत्र में फैली दहशत

पिथौरागढ़ (हि. डिस्कवर )।

बुरसम गांव में एक युवक ने अपनी पत्नी, ताई, चचेरी भाभी और चचेरी बहन की धारदार हथियार से हत्या कर दी। घटना को अंजाम देकर हत्यारोपी फरार हो गया। मौके पर पहुंची राजस्व और रेगुलर पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। पुलिस हत्यारोपी संतोष के खिलाफ 302 और 504 के तहत केस दर्ज कर उसे तलाश रही है। सुरक्षा के लिहाज से गांव में पीएसी तैनात कर दी गई है। तिहरे हत्याकांड के बाद पुलिस ने जब आरोपी की तलाश की तो पुलिस को इस घटना में चौथी लाश आरोपी की पत्नी की मिली जिसकी उसने हत्या कर दी थी इस तरह इस हत्याकांड में चार लोगों की मौत होने से पुलिस सहित पूरा जनपद सन्न है।

गंगोलीहाट मे 3 महिलाओं की हत्या कर फरार आरोपी ने अपनी पत्नी की भी करी हत्या गंगोलीहाट की बुरसम गांव में शुक्रवार सवेरे 3 महिलाओं की हत्या कर फरार हुए संतोष राम ने अपनी पत्नी चंद्रा देवी की भी गला घोट कर हत्या कर दी। पुलिस ने चंद्रा की लाश को एक पुराने मकान से बरामद किया हत्यारोपी संतोष ने 4 महिलाओं की हत्या कर गंगोलीहाट क्षेत्र में दहशत मचा दी है। फिलहाल पुलिस हत्यारोपी की ढूंढ खोज में जुटी पड़ी है मालूम है।

शुक्रवार सुबह 5:00 बजे के आसपास संतोष राम ने अपनी ताई, उनकी शादीशुदा बेटी व उनकी बहू की बड़ीयाट से काटकर हत्या कर दी थी। और अपनी पत्नी को लेकर फरार हो गया था संतोष ने सुनसान जगह में अपनी पत्नी की भी हत्या कर दी। इस चोहरे हत्याकांड से पूरे गंगोलीहाट क्षेत्र में दहशत फैल गई है। पुलिस सरगर्मी से हत्यारे संतोष को ढूंढ रही है वही पिथौरागढ़ के एसपी लोकेश्वर सिंह ने कहा हत्यारे को जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा। उसकी ढूंढ खोज में कई पुलिस की टीमें जुटी हुई है।

Himalayan Discover
Himalayan Discoverhttps://himalayandiscover.com
35 बर्षों से पत्रकारिता के प्रिंट, इलेक्ट्रॉनिक व सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर सामाजिक, आर्थिक, राजनैतिक, धार्मिक, पर्यटन, धर्म-संस्कृति सहित तमाम उन मुद्दों को बेबाकी से उठाना जो विश्व भर में लोक समाज, लोक संस्कृति व आम जनमानस के लिए लाभप्रद हो व हर उस सकारात्मक पहलु की बात करना जो सर्व जन सुखाय: सर्व जन हिताय हो.
RELATED ARTICLES