देहरादून (हि. डिस्कवर)
आखिरकार दो दिन बाद ही सही उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी द्वारा कल देर रात ट्वीट करके उत्तराखंड में “द कश्मीर फाइल्स” फ़िल्म को टैक्स फ्री करने सम्बन्धी निर्देश मुख्य सचिव को जारी करवा दिए हैं उनके ट्वीट को एएनआई ने कुछ इस तरह से लिखा –I have directed Chief Secretary to take necessary action to make “The Kashmir Files” movie tax-free in the state.
कल देर रात फ़िल्म देखने के बाद पुष्कर सिंह धामी ने अपने फेसबुक पेज पर लिखा कि- आज देहरादून स्थित सिनेमा हॉल में श्री विवेक अग्निहोत्री जी द्वारा निर्देशित, कश्मीरी हिन्दुओं पर हुए अत्याचार पर बनी फिल्म “द कश्मीर फाइल्स” देखी।
90 के दशक में कश्मीरी हिंदुओं के नरसंहार की दर्दनाक घटना को जीवंत कर देने वाली यह फिल्म नई पीढ़ी को इतिहास से रूबरू कराती है।