रुद्रपुर (उधमसिंहनगर) हिमालयन डिस्कवर।
पुलिस की ऐसी हैवानियत देख सचमुच दिल दहल जाए। आखिर मित्र पुलिस को दागदार करने वाला वह हैवान कोई सिपाही था या कोई सब इंस्पेक्टर..! यह तो पुलिस तहकीकात के बाद ही पता चल पाएगा, लेकिन कानून का पाठ पढ़ाने वाले कानून के रक्षक ही जब ऐसा जघन्य कृत्य करेंगे तो जनता जनार्दन किस पर विश्वास करे। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस के बड़े अफसरों ने तत्काल इसकी जानकारी जुटाई और एसएसपी दलीप सिंह कुंवर ने एक सब इंपेक्टर व दो पुलिसकर्मियों को निलंबित कर उन पर विभागीय जांच बिठा दी है।
ज्ञात हो कि विगत दो दिन पूर्व रुद्रपुर में सिटी पेट्रोल यूनिट सीपीयू ने रुद्रपुर के रम्पुरा के रहने वाले दीपक को वाहन चेकिंग के दौरान उसकी बाइक की चाबी लेकर उसका माथा गोद दिया। वीडियो और फ़ोटो में साफ दिख रहा है। इस घटना के बाद गुस्साए लोगों ने कोतवाली का घेराव कर कुछ पुलिसक्तमियों की पिटाई कर दी।
रुद्रपुर के भाजपा विधायक राजकुमार ठुकराल मौके पर पहुंचे, और सीपीयू को रुद्रपुर से हटाने की मांग करने लगे। मामला तूल पकड़ गया है। एसएसपी दलीप सिंह कुंवर ने एक उप निरीक्षक व दो कांस्टेबल को निलंबित कर दिया।
वहीं मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने घटना का संज्ञान लेते हुए दोषी पुलिसकर्मियों पर कड़ी से कड़ी कार्यवाही के निर्देश दिए हैं। डीजी लॉ एंड ऑर्डर अशोक कुमार ने घटना का संज्ञान लेकर तीनों के विरुद्ध आपराधिक मामला दर्ज करने के निर्देश जारी कर दिये हैं।
https://www.facebook.com/732711210148431/posts/3089417334477795/
ज्ञात हो कि चेकिंग के दौरान पेपर दिखाने पर वे बाइक की चाबी निकाल लेने पर उक्त व्यक्ति के विरोध करने पर पेट्रोलिंग कर रहे सीपीयू दल के एक पुलिस कर्मी ने चाबी को उपरोक्त व्यक्ति के माथे पर घुसा दिया था।