Thursday, December 5, 2024
Homeउत्तराखंडकिरायेदारों का सत्यापन न कराने पर 27 मकान मालिकों पर जुर्माना

किरायेदारों का सत्यापन न कराने पर 27 मकान मालिकों पर जुर्माना

हरिद्वार। किरायेदारों का सत्यापन न कराना 27 मकान मालिकों को महंगा पड़ गया। पुलिस ने मकान मालिकों पर 2.70 लाख का जुर्माना लगाया है। 394 किरायेदारों का सत्यापन किया गया है। एसएसपी अजय सिंह के निर्देश पर  सत्यापन अभियान चलाया गया। कोतवाल कुंदन सिंह राणा, एसएसआई संतोष सेमवाल की अगुवाई में क्षेत्र के मोहल्ला कड़च्छ, आंबेडकरनगर, कस्साबान, पांवधोई, ग्राम सराय, सीतापुर, हरिलोक कॉलोनी, लाल मंदिर कालोनी, गोविंदपुरी, आर्य नगर समेत कई गली मोहल्लों में सत्यापन किया गया।

पुलिस के अभियान में सामने आया कि कई मकान मालिकों ने किरायेदारों का सत्यापन नहीं कराया। कोतवाली प्रभारी कुंदन सिंह राणा ने बताया कि 27 मकान मालिकों पर 2.70 लाख रुपये का जुर्माना किया गया है। उन्होंने बताया कि 394 किरायेदारों-घरेलू नौकरों का सत्यापन कर लिया गया है। बताया कि आमजन को किराएदारों का सत्यापन कराना चाहिए, अन्यथा पुलिस एक्ट के तहत कार्रवाई की जाएगी।

Himalayan Discover
Himalayan Discoverhttps://himalayandiscover.com
35 बर्षों से पत्रकारिता के प्रिंट, इलेक्ट्रॉनिक व सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर सामाजिक, आर्थिक, राजनैतिक, धार्मिक, पर्यटन, धर्म-संस्कृति सहित तमाम उन मुद्दों को बेबाकी से उठाना जो विश्व भर में लोक समाज, लोक संस्कृति व आम जनमानस के लिए लाभप्रद हो व हर उस सकारात्मक पहलु की बात करना जो सर्व जन सुखाय: सर्व जन हिताय हो.
RELATED ARTICLES