देहरादून 5 जून 2018 (हि. डिस्कवर)
विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर उत्तराखंड विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल जी ने दून विश्वविद्यालय परिसर एवं प्रसार भारती परिसर में रुद्राक्ष के पौधे रूप कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया ।
इस अवसर पर प्रेम चन्द अग्रवाल ने कहा है कि हमारे जीवन में पर्यावरण का बड़ा महत्व है हमारे चारों ओर का वातावरण यदि शुद्ध हो तो हमारे जीवन मे स्वास्थ्य विचार व सोच भी शुद्ध होगी और यदि आसपास का पर्यावरण दूषित होता है तो मन बुद्धि भी खराब होती है ।
विधान सभा अध्यक्ष ने कहा कि स्वच्छता अभियान के साथ-साथ हमें अधिक से अधिक पौधारोपण करना होगा ताकि धरती हरी-भरी बनी रहे और प्राणियों की रक्षा होती रहे साथ ही पॉलिथीन प्रचलन को पूर्णता प्रतिबंधित किया जाना चाहिए।
प्रेम चन्द अग्रवाल ने कहा है कि हमको पौधारोपण के लिए कोई ना कोई बहाना ढूंढना चाहिए ताकि हम पौधारोपण कर सकें । अग्रवाल ने कहा है कि अपने पारिवारिक मांगलिक कार्यक्रम के अवसर पर भी हमें पौधारोपण कर उसकी शुरूआत करनी चाहिए श्री अग्रवाल ने कहा कि सौभाग्य से आज उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ जी का जन्मदिन भी है उन्होंने श्री योगी जी के जन्मदिन के अवसर पर भी वृक्षारोपण किया।
अग्रवाल ने जंगलों में आग लगाने वालों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की वकालत की l साथ ही कहा है कि जंगलों में आग लगाने से जीव जंतु, वनस्पति नष्ट होती है जो दुखद है
इस अवसर पर दून विश्वविद्यालय में पौधारोपण कार्यक्रम में दून विश्वविद्यालय के कुलपति सी एस नौटियाल डॉ एम एस मंद्रवाल , डॉ के आर नरेंद्र, मुकेश कुमार ,देव रानी डॉ अभिनव जोशी दिनेश पुरोहित आदि सहित अनेक लोग उपस्थित थे ।
प्रसार भारती कार्यालय परिसर देहरादून में आयोजित वृक्षारोपण कार्यक्रम के अवसर पर राघवेश पांडे अनिल दत्त एस सी रावत आदि लोग उपस्थित थे ।