Monday, December 1, 2025
HomeUncategorizedविधानसभा अध्यक्ष ने कार्यकर्ताओं के साथ साझा किये जम्मू कश्मीर यात्रा के...

विधानसभा अध्यक्ष ने कार्यकर्ताओं के साथ साझा किये जम्मू कश्मीर यात्रा के अनुभव! 

ऋषिकेश  8 अगस्त!  पांच दिवसीय जम्मू कश्मीर यात्रा से वापस ऋषिकेश लौटे उत्तराखंड विधानसभा अध्यक्ष प्रेम चंद अग्रवाल ने श्रीनगर विधानसभा के भ्रमण के साथ-साथ जम्मू कश्मीर पर्यटन निगम के अधिकारियों से हुई बातचीत के अनुभव ऋषिकेश स्थित कैंप कार्यालय में कार्यकर्ताओं के साथ भी साझा किए|
  विधान सभा अध्यक्ष ने कहा है कि मुझे जम्मू – कश्मीर में अनेक पर्यटक स्थलों पर जाने का सौभाग्य प्राप्त हुआ । जबकि विगत कई वर्षों से मै उत्तराखंड के विभिन्न जनपदों में भ्रमण कर चुका हूं  अग्रवाल ने कहा है कि पर्यटन की दृष्टि से उत्तराखंड जम्मू कश्मीर से भी अधिक सुंदर है ।
  उन्होंने कहा है कि आवश्यकता  यहां के पर्यटक स्थलों को व्यवस्थित रुप से विकसित करने की है । अमरनाथ यात्रा के प्रति संपूर्ण देश एवं विदेशी  श्रद्धालुओं में अत्यंत आस्था है इसलिए बड़ी संख्या में लोग अमरनाथ यात्रा में जाते हैं ।मुझे जहां एक ओर अमरनाथ यात्रा के दर्शन करने का अवसर प्राप्त हुआ वहीं दूसरी ओर हजरत बल दरगाह मे भी जाने का सौभाग्य प्राप्त हुआ ।
     उन्होंने कहा कि उत्तराखंड के पर्यटक स्थलों को विकसित करने के लिए मै सरकार से भी बात करूंगा ।जम्मू – कश्मीर तो केवल पर्यटन के लिए ख्याति प्राप्त है जबकि उत्तराखंड तीर्थाटन के साथ-साथ पर्यटन के लिए भी प्रसिद्ध है । देवभूमि उत्तराखंड में ज्योतिर्लिंग के साथ-साथ चारधाम, गंगा और यमुना जैसी पवित्र नदियों का भी उद्गम स्थल है । यहां धार्मिक पर्यटन एवं तीर्थाटन की अपार संभावना है जिसे समय के साथ-साथ विकसित किया जाना चाहिए।
    इस अवसर पर  चैतन शर्मा, जिला पंचायत सदस्य देवेंद्र नेगी, रविंदर राणा,  सरोज तिवारी , कुसुम कंडवाल,  अनीता प्रधान, अनीता मंगाई, शिव कुमार गौतम,  विवेक गोस्वामी, पंकज शर्मा,  सुमित पवार , शंभू पासवान,  सुरेंद्र उनियाल, विपिन पंत,  अनिता बहल, रविंद्र राणा, हरीश कुकरेती जगमोहन कंडियाल वीरेंद्र  रमोला,  शेर सिंह आदि सहित अनेक लोग उपस्थित थे
Himalayan Discover
Himalayan Discoverhttps://himalayandiscover.com
35 बर्षों से पत्रकारिता के प्रिंट, इलेक्ट्रॉनिक व सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर सामाजिक, आर्थिक, राजनैतिक, धार्मिक, पर्यटन, धर्म-संस्कृति सहित तमाम उन मुद्दों को बेबाकी से उठाना जो विश्व भर में लोक समाज, लोक संस्कृति व आम जनमानस के लिए लाभप्रद हो व हर उस सकारात्मक पहलु की बात करना जो सर्व जन सुखाय: सर्व जन हिताय हो.
RELATED ARTICLES