Friday, November 22, 2024
Homeलोक कला-संस्कृतिमोबाइल अप्प का अब पैनिक बटन करेगा महिला सुरक्षा!

मोबाइल अप्प का अब पैनिक बटन करेगा महिला सुरक्षा!

देहरादून  02  अगस्त,    2018 (हि. डिस्कवर)
प्रदेश की महिला कल्याण एवं बाल विकास, पशुपालन, भेड़ एवं बकरी पालन, चारा एवं चारागाह विकास एवं मत्स्य विकास राज्यमंत्री(स्वतंत्र प्रभार) रेखा आर्या ने विधान सभा स्थित कार्यालय कक्ष में महिला सुरक्षा के लिए रेस्क्यू बटन, पैनिक बटन के नाम से शुरूआत करने सम्बन्धी प्रस्तुतीकरण की जानकारी ली। इस योजना को शुरूआत में पायलट प्रोजेक्ट के रूप में प्रारम्भ करके इसके विषय में प्रतिक्रिया जानकर सुधार भी किया जायेगा।
पैनिक बटन के सम्बन्ध में बताया गया कि यह मोबाइल एप से लिंक होकर इंटरनेट, जी.पी.एस. की सहायता से कार्य करेगा। पैनिक बटन को की रिंग में अथवा किसी रूप में महिला सुरक्षा के लिए रखा जा सकता है। इस बटन से 12 रजिस्टर्ड मोबाइल लिंक होंगे, इसमें पुलिस, पारिवारिक सदस्य का भी नम्बर होगा। खतरा होने पर महिला द्वारा बटन दबाने के 30 सेकेण्ड बाद सभी रजिस्टर्ड मोबाइल पर खतरे का मैसेज चला जायेगा। यदि मोबाइल आॅन है तब इस बटन से खुले वातावरण में 30 मीटर एवं बन्द वातावरण में 10 मीटर के अन्दर यदि किसी मोबाइल में एप होगा, इसके बाद यदि बटन दबाया जाता है फिर भी यह मैसेज सम्बन्धित को पहुच जायेगा।
इस अवसर पर निदेशक बाल विकास रणवीर सिंह चौहान उपस्थित थे।
Himalayan Discover
Himalayan Discoverhttps://himalayandiscover.com
35 बर्षों से पत्रकारिता के प्रिंट, इलेक्ट्रॉनिक व सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर सामाजिक, आर्थिक, राजनैतिक, धार्मिक, पर्यटन, धर्म-संस्कृति सहित तमाम उन मुद्दों को बेबाकी से उठाना जो विश्व भर में लोक समाज, लोक संस्कृति व आम जनमानस के लिए लाभप्रद हो व हर उस सकारात्मक पहलु की बात करना जो सर्व जन सुखाय: सर्व जन हिताय हो.
RELATED ARTICLES