Friday, November 22, 2024
Homeफीचर लेखकोलड़ी गांव के युवाओं ने दिखाया प्रशासन को आइना। स्वयं भरे सड़कों...

कोलड़ी गांव के युवाओं ने दिखाया प्रशासन को आइना। स्वयं भरे सड़कों के गड्ढे।

(मनोज इष्टवाल)

पौड़ी गढ़वाल के विकास खण्ड कल्जीखाल के सबसे दूरस्थ गांव कोलडी पट्टी कफोलस्यूँ के कफोला थोकदारों के युवाओं ने कुछ ऐसा उदाहरण पेश किया जो शासन प्रशासन की कार्य प्रणाली के लिए एक आईना दिखाने जैसा है।

धुमाकोट व हाल ही में उत्तरकाशी सड़क दुर्घटनाओं में हुई मौतों से जो भी खुलासे सामने आए वह सड़क में हुए गड्ढों के कारण बताए गए हैं। डाटपुल कोलडी से खातस्यूँ जोड़ने का यह सम्पर्क मार्ग पूर्व से ही घटिया डामरिकरण का सबब बना हुआ था यही कारण भी रहा कि बरसात ने इसकी पोल खोलकर रख दी और पूरी सड़क में बड़े बड़े गड्ढे पड़ गए।

ऐसे में कोलडी गांव के कुछ युवाओं ने आपसी मन्त्रणा कर स्वयं ही सड़क के गड्ढो को भरना शुरू कर दिया। इन में राहुल बिष्ट, महेंद्र बिष्ट, हरेन्द्र नेगी, विजेंद्र नेगी, रोहित बिष्ट,  रविन्द्र बिष्ट छोटू भाई इत्यादि शामिल हैं।

इनमें से राहुल बिष्ट नामक नामक युवा ने सोशल साइट पर जहां उपरोक्त पीड़ा बयान कर फोटो डाली वहीं क्षेत्रीय विधायक मुकेश कोहली से फेसबुक के माध्यम से अपील की कि इस रोड की दुर्दशा को सुधारने के लिए प्रशासनिक स्तर पर कार्यवाही करें ताकि छोटी बड़ी घटनाओं से बचा जा सके।

ऐसे युवाओं को सचमुच सलूट करने का मन होता है जो देश की तरक्की के लिए हमकदम बन ऐसा आईना दिखाते हैं जिसे देखते ही मन खुश हो जाता है। मुझे उम्मीद है पौड़ी विधायक मुकेश कोहली इस ग्राम के इन युवाओं की प्रेरणा का न सिर्फ प्रसार करेंगे बल्कि इस मार्ग के ब्यवधान दूर करवाने में अपना योगदान भी देंगे।

Himalayan Discover
Himalayan Discoverhttps://himalayandiscover.com
35 बर्षों से पत्रकारिता के प्रिंट, इलेक्ट्रॉनिक व सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर सामाजिक, आर्थिक, राजनैतिक, धार्मिक, पर्यटन, धर्म-संस्कृति सहित तमाम उन मुद्दों को बेबाकी से उठाना जो विश्व भर में लोक समाज, लोक संस्कृति व आम जनमानस के लिए लाभप्रद हो व हर उस सकारात्मक पहलु की बात करना जो सर्व जन सुखाय: सर्व जन हिताय हो.
RELATED ARTICLES