Thursday, December 12, 2024
Homeलोक कला-संस्कृतिपद्मश्री प्रीतम ने पहले गीत और अब जागर गाकर किया कोरोना संक्रमण...

पद्मश्री प्रीतम ने पहले गीत और अब जागर गाकर किया कोरोना संक्रमण के प्रति जन जागरण।

देहरादून 1 अप्रैल 2020 (हि. डिस्कवर)

चैत्र मास के नवरात्र अष्टमी के पावन पर्व पर पद्मश्री जागर सम्राट प्रीतम भरतवाण का ने एक और जागर कोरोना वायरस संक्रमण से जन जागरण हेतु जारी किया है। इससे पूर्व प्रीतम भरतवाण उत्तराखंडी गढ़वाली गीत के माध्यम से भी कोरोना संक्रमण पर पूर्व में भी जनजागरण कर सन्देश प्रेषित किया है।

प्रीतम भरतवाण ने जागर के माध्यम से देव भूमि के सभी देवी देवतओं का आवाह्न कर कोरोना महामारी से बचने के अपने सन्देश के माध्यम से जनजागरण कर जन सामान्य से अनुरोध किया है कि अपनी व अपने परिवार की सुरक्षा हेतु प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी व उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत जी के सरकारी संदेशों का अनुपालन करें व हम सब लोग लॉक डाऊन का पालन करें।

पद्मश्री प्रीतम भरतवाण यकीनन इस समय जिन सन्देशों को प्रेषित कर रहे हैं वह लोकहित के लिए एक शुभ संकेत है।

Himalayan Discover
Himalayan Discoverhttps://himalayandiscover.com
35 बर्षों से पत्रकारिता के प्रिंट, इलेक्ट्रॉनिक व सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर सामाजिक, आर्थिक, राजनैतिक, धार्मिक, पर्यटन, धर्म-संस्कृति सहित तमाम उन मुद्दों को बेबाकी से उठाना जो विश्व भर में लोक समाज, लोक संस्कृति व आम जनमानस के लिए लाभप्रद हो व हर उस सकारात्मक पहलु की बात करना जो सर्व जन सुखाय: सर्व जन हिताय हो.
RELATED ARTICLES