देहरादून 1 अप्रैल 2020 (हि. डिस्कवर)
चैत्र मास के नवरात्र अष्टमी के पावन पर्व पर पद्मश्री जागर सम्राट प्रीतम भरतवाण का ने एक और जागर कोरोना वायरस संक्रमण से जन जागरण हेतु जारी किया है। इससे पूर्व प्रीतम भरतवाण उत्तराखंडी गढ़वाली गीत के माध्यम से भी कोरोना संक्रमण पर पूर्व में भी जनजागरण कर सन्देश प्रेषित किया है।
प्रीतम भरतवाण ने जागर के माध्यम से देव भूमि के सभी देवी देवतओं का आवाह्न कर कोरोना महामारी से बचने के अपने सन्देश के माध्यम से जनजागरण कर जन सामान्य से अनुरोध किया है कि अपनी व अपने परिवार की सुरक्षा हेतु प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी व उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत जी के सरकारी संदेशों का अनुपालन करें व हम सब लोग लॉक डाऊन का पालन करें।
पद्मश्री प्रीतम भरतवाण यकीनन इस समय जिन सन्देशों को प्रेषित कर रहे हैं वह लोकहित के लिए एक शुभ संकेत है।