Saturday, March 15, 2025
Homeलोक कला-संस्कृतिदशै पर्व की हुई शुरुआत। देहरादून में तीन दिन मनाया जाएगा दशै...

दशै पर्व की हुई शुरुआत। देहरादून में तीन दिन मनाया जाएगा दशै पर्व।

देहरादून 3 अक्टूबर 2018 (हि. डिस्कवर)

विगत बर्ष की भांति इस बर्ष भी वीर गोरखा कल्याण समिति द्वारा द्वीतीय गोरखा दशै दीपावली महोत्सव 2018 को बड़ी धूमधाम से मनाया जा रहा है। तीन दिवसीय इस महोत्सव की शुभारम्भ ले.जनरल (अ. प्राप्त) राम सिंह प्रधान द्वारा रिबन काटकर किया गया।
गोरखा बैंड की लोकप्रिय धुन से शुरू हुए इस कार्यक्रम में जहां महिलाएं व पुरुष अपनी पारंपरिक पोशाकों में उपस्थित हुए वहीं विभिन्न रंगारंग कार्यक्रमों ने शमां बांध दी।


वहीं नेपाल से आये लोक कलाकारों ने भी अपनी प्रस्तुतियां दी। उन्होंने ज्यादात्तर अपनी संस्कृति को बढ़ावा देने वाला गीतों को गाकर लोक संस्कृति के प्रोत्साहन की वकालत की।
नेपाली हिंदुओं के लिए दशईं सबसे बड़े त्योहारों में से एक है। अनगिनत नेपालियों के लिए दशईं न सिर्फ एक धार्मिक त्योहार है, बल्कि यह एक सांस्कृतिक उत्सव भी है। खासकर बच्चों में दशईं का काफी आकर्षण होता है, क्योंकि उनके लिए यह वक्त अपने हमउम्र रिश्ते के भाई-बहनों से मिलने, पतंगें उड़ाने, झूले झूलने, नए कपड़े पहनने और तमाम तरह की मस्ती करने का एक मौका होता है। पूरे साल भर में यही वक्त ऐसा होता है, जब खास तौर से पहाड़ों का मौसम सबसे खुशनुमा होता है।
इस अवसर पर विभिन्न सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधियों ने दुनिया भर के गोर्खाली व नेपाली समाज के दाज्यू भाई को शुभकामनाएं दी।
सोनी टीवी के डांस फिनाले सीजन 2 में उत्तराखण्ड के जलवे बिखेरने वाले लिटिल चैम्प आकाश थापा ने मंच पर अपने नेपाली गीत में नृत्य कर सबका मन मोह लिया।
बहरहाल अभी दो दिन और यह दशै महोत्सव होगा जिसमें देश व विदेश से नेपाली समुदाय के लोगों के आने की संभावना है।

Himalayan Discover
Himalayan Discoverhttps://himalayandiscover.com
35 बर्षों से पत्रकारिता के प्रिंट, इलेक्ट्रॉनिक व सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर सामाजिक, आर्थिक, राजनैतिक, धार्मिक, पर्यटन, धर्म-संस्कृति सहित तमाम उन मुद्दों को बेबाकी से उठाना जो विश्व भर में लोक समाज, लोक संस्कृति व आम जनमानस के लिए लाभप्रद हो व हर उस सकारात्मक पहलु की बात करना जो सर्व जन सुखाय: सर्व जन हिताय हो.
RELATED ARTICLES