Sunday, February 16, 2025
Homeदेश-प्रदेशसुप्रसिद्ध न्यूज़ एंकर व पत्रकार अंजिली इष्टवाल ने किया एनडी टीवी क़ो...

सुप्रसिद्ध न्यूज़ एंकर व पत्रकार अंजिली इष्टवाल ने किया एनडी टीवी क़ो गुड़बाय..!

नई दिल्ली (हि. डिस्कवर)

एनडी टीवी की सुप्रसिद्ध टीवी वरिष्ठ पत्रकार व एंकर अंजिली इष्टवाल ने लगभग 20 साल एनडी टीवी क़ो सेवा देने के बाद आखिरकार आज एन डी टीवी क़ो गुड़बाय कह दिया है. उनके एनडी टीवी से यूँ इस्तीफ़ा देना जहाँ एनडी टीवी के नियमित दर्शकों क़ो खल रहा है  वहीँ ऐसा ही कुछ जी न्यूज़ के एंकर व वरिष्ठ पत्रकार सुधीर चौधरी द्वारा भी जी न्यूज़ क़ो गुड़ बाय कहने पर दर्शकों ने रिएक्ट किया था.

आपको बता दें कि मूल रूप से पौड़ी गढ़वाल के चौंदकोट परगने के मवालस्यूँ इसोटी गाँव (पैतृक गांव ) की अंजिली इष्टवाल  का जन्म 29 दिसंबर क़ो दिल्ली में हुआ है. उनके पिता सेवनिवृत्त कर्नल दिनेश चंद्र इष्टवाल व गृहणी हैं. भाई  कर्नल आशीष इष्टवाल ने भी हाल ही में फ़ौज से सेवनिवृत्ति ली  है. अंजिली व उनका  परिवार  हाल  के कुछ बर्षों से लगातार अपने गांव आ रहे हैं व गांव के उत्पादों क़ो महानगरों में परिचय करवाकर  ग्रामीण आर्थिकी का जरिया  तलाश  रहे हैं.

जी न्यूज़ के शुरूआती दिनों में अंजिली ने 1999 में तब जी न्यूज़ में जर्नलिस्म का दो माह का प्रशिक्षण लिया ज़ब वह पोस्ट ग्रेजुएशन कर रही थी.  ज्ञात हो कि अंजिली क़ी शुरूआती पढ़ाई दिल्ली में ही हुई व उन्होंने हिन्दू कॉलेज  दिल्ली से बॉटनी से मास्टर डिग्री हासिल करने के पश्चात सिंबायोसिस इंस्टिट्यूट ऑफ़ मास कम्युनिकेशन पुणे से पत्रकारिता में मास्टर डिप्लोमा (“पोस्ट ग्रेजुएशन डिप्लोमा इन मॉस कम्युनिकेशन) किया. तदोपरान्त अंजिली द्वारा जर्मनी के डच वेले अकादमी से शार्ट टर्म कोर्स इन डिजिटल कम्युनिकेशन एन्ड मीडिया/मल्टीमीडिया किया गया.

एनडी टीवी के एडिटोरियल ग्रुप में रही अंजिली ने जी न्यूज़ के बाद 2001 में इंडिया टुडे ग्रुप में अपनी सेवाएं  दी. इंडिया टुडे ग्रुप में करेपोंडेंट रहकर अंजिली ने यहाँ मेडिकल बुलेटिन और वीकली पत्रिका “दुनिया आजतक” के लिए सफलता पूर्वक अंकरिंग क़ी व अपनी अलग पहचान बनाई.

दो बर्ष आजतक में एंकरिंग के बाद  अंजिली इष्टवाल  ने जनवरी 2003 में आजतक क़ो गुड़बाय कहकर  अच्छे सैलरी पैकेज के साथ एनडी टीवी में बतौर एसोसिएट एडिटर कम एंकर अपना कार्यभार  संभाला व विगत 2 जुलाई 2022 तक लगभग 20 बर्ष  अपनी सेवाएं दी.

अंजिली ने इस दौरान एनडी टीवी का चर्चित वीकली हेल्थ शो “फिट रहे इंडिया” का बेहद सफलतापूर्वक सम्पादन किया.  इसके अलावा लाइफ स्टाइल एन्ड शॉपिंग शो, सेल गुरु, पक्ष -विपक्ष, वर्शस, पॉलिटिक्स का चैंपियन कौन, नेशनल रिपोर्टर इत्यादि कई शो का सम्पादन व अंकरिंग क़ी. उन्होंने अपनी सम्पूर्ण पत्रिकारिता में कभी  भी पत्रकारिता के मूल्यों के साथ  समझौता नहीं किया.

अब जबकि 19 बर्ष 06 माह एन डी टीवी क़ो अपनी सेवाएं देने के बाद अंजिली इष्टवाल ने आज अपने ऑफिस के पत्रकार साथियों के साथ फेयरवेल पार्टी क़ी फोटोज साझा करते हुए “गुड़बाय” एन डी टीवी लिखा तो उनकी फेसबुक पोस्ट पर उन्हें कई  रिएक्शन मिलने शुरू हो गए  हैं.

अंजिली इष्टवाल  के इस ग्रेट गुडबाय पर उन्हें उनके चाहने वाले तरह तरह के कमेंट कर पूछ  रहे हैं  कि आपका अगला मुकाम कहाँ है?, आप अब कौन सा नया चैनल ज्वाइन कर रही है?, मैं कौन  सा चैनल टयूंड करूँ ताकि आपको देख व सुन सकूँ? रविश कुमार नहीं दिख रहे आपकी फेयर वेल में? आपको सहेली नगमा व निधि कहाँ  हैं?, एनडी टीवी देखने वालों के लिए यह बड़ा नुकसान  है., लेकिन क्यों व किन वजहों से, लेकिन आप छोड़ क्यों रहीं हैं अंजिली मैडम?,
ऐसे ही कई प्रश्न उनके फॉलोवर्स ने भी उठाये हैं. अंजिली इष्टवाल  यूँ तो दो दिन पूर्व ही  ट्वीट कर चुकी थी कि – ‘ L eaving my home of almost 20 years with a heavy heart..#ndtv लेकिन आज उन्होने फेयरवेल पार्टी के साथ स्पष्ट कर दिया कि आज उन्होंने विधिवत रूप से एनडी टीवी क़ो ग्रेट गुड़बाय कह दिया.
बहरहाल अभी अंजिली आगे क्या करेंगी यह कहना तो मुश्किल है लेकिन फिर भी उनकी व्यस्तता उनके शौक  घुमकड्डी व फोटोग्राफी के साथ  हम सबके बीच मौजूद रहेंगे. इसके अलावा अंजिली अपने भाई  कर्नल आशीष इष्टवाल की दगड़्या फाउंडेशन से भी जुडी हैं व इसके अलावा उनका अपना 2017 फैशन ब्रांड “जॉली एन्ड अंजिली, व यूट्यूब चैनल 2009 “travel with Anjilee Istwal”  अभी  भी उनकी ब्यस्तता में सहायक है.

Himalayan Discover
Himalayan Discoverhttps://himalayandiscover.com
35 बर्षों से पत्रकारिता के प्रिंट, इलेक्ट्रॉनिक व सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर सामाजिक, आर्थिक, राजनैतिक, धार्मिक, पर्यटन, धर्म-संस्कृति सहित तमाम उन मुद्दों को बेबाकी से उठाना जो विश्व भर में लोक समाज, लोक संस्कृति व आम जनमानस के लिए लाभप्रद हो व हर उस सकारात्मक पहलु की बात करना जो सर्व जन सुखाय: सर्व जन हिताय हो.
RELATED ARTICLES